19 अप्रैल से 7 मई तक हाईकोर्ट में होगी सिर्फ ऑनलाइन सुनवाई

High court will only hear online from April 19 to May 7
19 अप्रैल से 7 मई तक हाईकोर्ट में होगी सिर्फ ऑनलाइन सुनवाई
19 अप्रैल से 7 मई तक हाईकोर्ट में होगी सिर्फ ऑनलाइन सुनवाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई सहित राज्य भर में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते बॉम्बे हाईकोर्ट में 19 अप्रैल से 7 मई 2021 के बीच ऑनलाइन सुनवाई होगी। जबकि राज्य की सभी जिला व मैजिस्ट्रेट कोर्ट में सिर्फ एक शिफ्ट में सुनवाई होगी। इस दौरान सभी अदालतों में सिर्फ जरूरी मामलो की ही सुनवाई होगी। शुक्रवार को मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। हाईकोर्ट में सिर्फ चार घंटे ही मुकदमों की ऑनलाइन सुनवाई होगी। एकल न्यायाधीश सप्ताह में सिर्फ तीन दिन ही मामलों की सुनवाई करेंगे। वहीं खंडपीठ हफ्ते में सिर्फ दो दिन ही जरूरी मामलों की सुनवाई करेंगे। याचिकाकर्ताओ को प्रत्यक्ष रुप से याचिका दायर करने की छूट होगी। हाईकोर्ट ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि यदि निचली अदालत में सुनवाई के दौरान वकील अनुपस्थित रहते है तो ऐसी स्थिति में विपरीत आदेश न जारी किया जाए। 

घर गिराने, खाली करने की नोटिस के अमल पर 7 मई तक रोक

बॉम्बे हाईकोर्ट ने कोरोना के चलते पैदा हुई विकट स्थिति के चलते एक अंतरिम आम आदेश जारी किया है जिसके तहत निर्माण कार्य को गिराने, घर खाली करने, नीलामी को लेकर किसी भी अदालत द्वारा जारी किए गए आदेश व नोटिस पर 7 मई 2021 तक अमल करने पर रोक लगाई गई है। यानी सात मई तक इस तरह के आदेश पर कार्रवाई नहीं कि जा सकेगी। इससे पहले पिछले साल लॉकडाउन के दौरान भी हाईकोर्ट ने ऐसा आदेश जारी किया था। जो 31 जनवरी 2021 को खत्म कर दिया गया था। किंतु कोरोना के बढ़ते मामले के चलते फिर से अंतरिम आदेश जारी किया गया है
 

Created On :   16 April 2021 7:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story