तेज रफ्तार पिकअप पलटा, एक की मौत, दर्जन भर घायल

high speed pick up reflxes in satna, one died, half dozen injured
तेज रफ्तार पिकअप पलटा, एक की मौत, दर्जन भर घायल
तेज रफ्तार पिकअप पलटा, एक की मौत, दर्जन भर घायल

डिजिटल डेस्क सतना। मझगवां थाना अंतर्गत बड़े हनुमान मंदिर के पास तेज रफ्तार पिकअप पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दर्जन भर लोग घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। टीआई खेम सिंह ने बताया कि धारकुंडी क्षेत्र के कजरा-अमीरती गांव से रामदेव रैदास पुत्र गणेशा 65 वर्ष अपने नाती कृष्णा साकेत 2 वर्ष का मुंडन कराने परिजन व रिश्तेदारों के साथ मैहर जा रहा था। सोमवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे जब पिकअप क्रमांक यूपी 96 टी 1360 तेज रफ्तार में मझगवां कस्बे से आगे बड़े हनुमान मंदिर के पास पहुंचा तो अनियंत्रित होकर पलट गया।

इस हादसे में रामदेव के अलावा उसकी पत्नी शिवकुमारी 60 वर्ष, पुत्र सुनील साकेत, राजकुमार साकेत, दामाद बलराम पुत्र जयलाल चौधरी 30 वर्ष, उसकी पत्नी अनीता 26 वर्ष निवासी मानिकपुर, सोनू सतनामी पुत्र बदली 35 वर्ष निवासी पटना कला, संतोष कुमार चौधरी पुत्र पलारी 40 वर्ष निवासी जवाहर नगर मानिकपुर, बलराम चौधरी पुत्र जयलाल 30 वर्ष निवासी मानिकपुर, प्रमोद साकेत पुत्र रामसुख 25 वर्ष निवासी अमिरती, संतोष कुमार पुत्र जयलाल 40 वर्ष, बिट्टन साकेत पति रामकुमार 23 वर्ष निवासी अमिरती, कलमतिया बाई पति रामदास 60 वर्ष, मानसी साकेत पुत्री राजेश 8 वर्ष निवासी अमिरती, संतोष कुमारी पुत्री देवलाल 18 वर्ष निवासी मानिकपुर गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

जिनको राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने मझगवां अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को सतना रेफर कर दिया गया। यहां लाए जाने के कुछ देर बाद ही रामदेव ने दम तोड़ दिया, जिस पर मर्ग पंचनामा कर पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम कराया। बताया गया है कि पिकअप वाहन उसके रिश्तेदार का था, इस घटना ने मुंडन की खुशियों को मातम में बदल दिया। गनीमत रही की बच्चे को चोट नहीं आई। 

ओवरलोड डम्पर पलटा, पांच घायल- 
कोटर कस्बे के समीप ओवरलोड डम्पर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे वाहन में सवार किशोरियों समेत 5 लोग घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक डम्पर क्रमांक एमपी 19 जीए 2432 का चालक सोमवार सुबह अबेर की तरफ से लेटराइट खनिज लोड कर सतना आ रहा था। इस दौरान रास्ते से एक महिला के साथ 4 लड़कियां डम्पर में सवार हो गईं जिन्हें कोटर आना था, लेकिन जब साढ़े 7 बजे तेज रफ्तार डम्पर नहर के पास पहुंचा तभी चालक की लापरवाही से अनियंत्रित होकर पलट गया।

इस दुर्घटना में बेटी केवट पुत्री राजा 20 वर्ष, पूनम केवट पुत्री राजा 18 वर्ष, रानू पुत्री कमलेन्द्र केवट 17 वर्ष, सोनम केवट पुत्री राजू 16 वर्ष और आशा केवट पति अलादीन 32 वर्ष सभी निवासी अबेर घायल हो गए जबकि डम्पर चालक मौके से भाग निकला। सभी घायलों को राहगीरों की सूचना पर वहां पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया जहां उपचार के बाद सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई। दुर्घटना का शिकार हुई लड़कियां शादी समारोह में खाना बनाने का काम करती हैं।

 

Created On :   24 April 2018 1:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story