- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- तेज रफ्तार पिकअप पलटी, 15 घायल, 5...
तेज रफ्तार पिकअप पलटी, 15 घायल, 5 गंभीर - मैहर से दर्शन कर लौट रहे थे सीधी, रामनगर गल्ला मंडी की घटना
डिजिटल डेस्क सतना। रामनगर थाना अंतर्गत तेज रफ्तार पिकअप पलटने से 15 लोग घायल हो गए। पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने के बाद 5 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सीधी जिले के रहने वाले तकरीबन 20 की संख्या में लोग पिकअप क्रमांक एमपी 53 जीए 2897 पर सवार होकर मैहर स्थित मां शारदा देवी के दर्शन करने आए थे। दर्शन करने के बाद ये लोग लौट रहे थे। शनिवार को दोपहर लगभग ढाई बजे जैसे ही पिकअप रामनगर कस्बे में गल्लामंडी के पास पहुंची, तेज रफ्तार की वजह से वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर नाले में पलट गया। सड़क हादसे के बाद लोगों की चीख सुनकर राहगीरों से पुलिस को सूचना दी। डायल 100 फौरन मौके पर पहुंंची, लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया। पिकअप सीधी जिले के रामपुर नैकिन के ग्राम नौगवां निवासी मोहम्मद कलीम के नाम रजिस्टर्ड है।
ये पहुंचे अस्पताल
सड़क हादासे में घायल होने के बाद जिन लोगों को अस्पताल में भर्ती करया गया है उनमें विरना साकेत 18 वर्ष, राजकुमारी साकेत 39 वर्ष, राजकुमारी साकेत 20 वर्ष, विष्णु साकेत 17 वर्ष, राजीव साकेत 16 वर्ष, गुडिय़ा साकेत 40 वर्ष, सुखवरिया साकेत 60 वर्ष, मधु साकेत 19 वर्ष, रोहणी विश्वकर्मा 25 वर्ष, रीना साकेत 25 वर्ष, देशनाथ जाटव 23 वर्ष, रामकली अहिरवार 26 वर्ष, निर्मल साकेत 55 वर्ष, इंदल साकेत 60 वर्ष एवं मथुरा साकेत 46 वर्ष सभी निवासी सीधी के नाम शामिल हैं।
Created On :   18 July 2021 3:45 PM IST