- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- तेज रफ्तार ट्रेक्टर पलटा - चालक...
तेज रफ्तार ट्रेक्टर पलटा - चालक सहित दो की मौत , दो घायल , सभी नाबालिग
डिजिटल डेस्क बालाघाट । लांजी थाना क्षेत्र अंतर्गत आमगाँव मार्ग पर ग्राम पालडोंगरी के बंधवा तालाब के पास आज एक बड़ा सड़क हादसा हो गया । नौसिखिए नाबालिग चालक ने ट्रेक्टर को इतनी तेज गति से दौड़ाया कि वह पलट गया और ट्रेक्टर के नीचे दबने से चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई । टे्रक्टर पर सवार अन्य दो घायल भी बुरी तरह घायल हुए हैं । बताया गया है कि ट्रेक्टर इतनी तेज गति पर था कि चालक का उस पर से नियंत्रण खो गया और वह अनियंत्रित होकर पलट गया । घटना उस समय घटित हुई जब ट्रेक्टर चढ़ाई वाले रास्ते पर जा रहा था । घटना में मरने वाले दोनों ही मृतक नाबालिग । .सूचना मिलने पर लांजी पुलिस मौके पर पहुंच गई ।पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रेक्टर के नीचे फंसे शवों को निकालकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल मेंभती कराया । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।
Created On :   31 Dec 2019 7:49 PM IST