तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा

High speed truck crushed bike rider
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा

डिजिटल डेस्क सतना। अमदरा थाना अंतर्गत घुनवारा बाईपास पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया,इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घुनवारा निवासी दिनेश साहू पुत्र नन्हें लाल साहू 32 वर्ष रविवार सुबह बाइक क्रमांक एमपी 19 एमक्यू-2753 से गैस एजेंसी गया था। तकरीबन साढ़े 9 बजे वहां से सिलेण्डर लेकर घर के लिए रवाना हो गया। इस दौरान जैसे ही बाइपास रोड पर पहुंचा तभी कटनी की तरफ से आए ट्रक क्रमांक यूपी 70 ईटी-4887 के चालक ने लापरवाही पूर्वक बाइक सवार को चपेट में ले लिया,जिससे मौके पर ही दिनेश की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर जाकर लाश को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया तो वहीं ट्रक की तलाश शुरु कर दी।
 

Created On :   20 April 2020 6:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story