- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से आटो...
तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से आटो पलटा,5 घायल

डिजिटल डेस्क सतना। धारकुंडी थाना अंतर्गत बछौरा-अमिरती मोड़ पर ट्रक की ठोकर लगने से आटो पलट गया,जिससे चालक समेत 5 लोग घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कारीगोही निवासी मुकेश गुप्ता पुत्र मुन्ना लाल गुप्ता 25 वर्ष अपने आटो रिक्शा क्रमांक एमपी 19-आर-7667 में सवारी बैठाकर रविवार सुबह मझगवां जा रहा था। तकरीबन साढ़े 9 बजे कारीगोही-बछौरा मोड़ पर पहुंचते ही सामने से आए ट्रक क्रमांक यूपी 33 एटी-2055 के चालक ने लापरवाही पूर्वक ठोकर मार दिया,जिससे आटो अनियंत्रित होकर पलट गया और चालक समेत 5 लोग दब गए। वहीं आरोपी मौके से ट्रक लेकर भाग निकला।
राहगीरों की मदद से घायल पहुंचे अस्पताल
हादसे के कुछ देर बाद घटना स्थल पर पहुंचे लोगों ने डायल 100 में फोन करने के साथ ही आटो में दबे घायलों को बाहर निकाल लिया। सभी पुलिस की मदद से बिरसिंहपुर अस्पताल ले जाया गया। घायलों में आटो चालक मुकेश के साथ सुंदरलाल साकेत पुत्र पंचम लाल 60 वर्ष और सुरेन्द्र त्रिपाठी पुत्र बनवारी लाल 40 वर्ष निवासी कारीगोही, ददन प्रसाद साकेत पुत्र शिव प्रसाद 65 वर्ष और उसकी पत्नी ठोकिया साकेत 60 वर्ष निवासी अमिरती शामिल है। घायलों में 2 की हालत चिंताजनक बनी हुई थी।
कोटर के पास मिला ट्रक
उधर दुर्घटना के बाद भागे ट्रक को पकडऩे के लिए धारकुंडी पुलिस ने वायलेस सेट पर संदेश प्रसारित किया तो एक टीम को पीछे लगा दिया। 2 घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक को कोटर-सतना मार्ग पर लावरिश हालत में जब्त कर लिया गया,लेकिन चालक पकड़ में नहीं आया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
Created On :   11 March 2020 7:08 PM IST