- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- संदिग्ध मिले युवकों को ले गए हिंदू...
संदिग्ध मिले युवकों को ले गए हिंदू संगठन - हुआ हंगामा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित लमती में हिंदू संगठन के सदस्यों ने 6 युवकों को संदिग्ध मानकर पकड़ा और विजय नगर थाने लाकर हंगामा किया। हिंदू संगठन ने आशंका जताई कि उक्त युवक अनैतिक गतिविधियों में लिप्त हैं। हंगामा होता देख पुलिस अधिकारियों ने जाँच का भरोसा दिलाते हुए सभी युवकों के दस्तावेजों की जाँच की। जाँच में पता चला कि वे लोग लमती में एक किराए के मकान में रहकर शहर में सेल्समैन का काम करते हैं। जाँच के बाद पुलिस ने पकड़े गए सभी युवकों को छोड़ दिया।
सूत्रों के अनुसार विश्व हिंदू महासंघ को सूचना मिली थी कि लमती क्षेत्र स्थित एक मकान में 30 से 40 युुवक निवास कर रहे हैं। सभी की गतिविधियाँ संदिग्ध हैं और वे लोग अनैतिक कार्यों में लिप्त हैं। सूचना पर संघ सदस्यों द्वारा वहाँ पहुँचकर मौके पर मिले 6 युवकोंं को पकड़कर थाने पहुँचाया गया। थाने में हंगामा होने पर सभी युवकों से पुलिस द्वारा पूछताछ की गई। उक्त युवकों के आधार कार्ड व कंपनी में कार्य संबंधी दस्तावेजों की जाँच की गयी। उक्त युवक आसपास के जिलों सिवनी, छिंदवाड़ा के रहने वाले विभिन्न जाति, सम्प्रदायों के थे। इस संबंध में एसआई प्रभात कटारे ने बताया कि सभी युवकों के दस्तावेजों की जाँच के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। उधर थाने में प्रदर्शन करने वालों में महासंघ के विकास खरे, भूरा पहलवान, अभय श्रीवास्तव, पप्पू यादव, दिनेश परिहार, दिनेश साहू आदि उपस्थित थे।
Created On :   10 Feb 2020 1:24 PM IST