माँ नर्मदा महाआरती में शामिल हुए महामहिम राज्यपाल पटेल

आरती कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की माँ नर्मदा महाआरती में शामिल हुए महामहिम राज्यपाल पटेल

डिजिटल डेस्क जबलपुर। महामहिम राज्यपाल मंगु भाई पटेल का मंगलवार की शाम आईसीएमआर गेस्ट हाउस में आगमन हुआ। यहाँ कुछ देर रुकने के बाद वे ग्वारीघाट नर्मदा आरती में शामिल हुए। उन्होंने माँ नर्मदा की आरती की और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। महाआरती में साधु-संत सहित कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, अपर कलेक्टर राजेश बाथम सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। राज्यपाल मंगु भाई पटेल आज सुबह 9 बजे आईसीएमआर सर्किट हाउस से कार द्वारा भेड़ाघाट के लिये प्रस्थान करेंगे। वे यहाँ सुबह 9.15 बजे से 9.45 बजे तक भ्रमण करेंगे और सुबह 10 बजे आईसीएमआर सर्किट हाउस वापस आयेंगे। श्री पटेल का सुबह 10 बजे से 10.55 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। राज्यपाल सुबह 11 बजे से दोपहर 12.50 बजे तक नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च इन ट्राइबल हेल्थ का भ्रमण करेंगे और दोपहर 12.55 बजे आईसीएमआर सर्किट हाउस वापस आयेंगे। श्री पटेल का दोपहर 12.55 बजे से दोपहर 2 बजे तक समय आरक्षित है। राज्यपाल श्री पटेल दोपहर 2 बजे डुमना विमानतल के लिये प्रस्थान कर दोपहर 2.30 बजे हेलीकाप्टर द्वारा भोपाल के लिये रवाना होंगे।

Created On :   7 Dec 2021 10:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story