- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- महामहिम बोले- हर क्षण रहा...
महामहिम बोले- हर क्षण रहा अविस्मरणीय -न्याय, संस्कृति और अध्यात्म का अद्भुत संगम
दो दिवसीय प्रवास पर आए राष्ट्रपति ने की सराहना, राज्यपाल और सीएम ने दी विदाई
डिजिटल डेस्क जबलपुर । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार की दोपहर दमोह से लौटने के बाद दिल्ली के लिए विदा हो गए। जाते-जाते उन्होंने कहा, न्याय, संस्कृति और अध्यात्म के बीच बिताया गया हर एक क्षण उनके लिए अविस्मरणीय रहेगा। एयरपोर्ट पर विदाई देने पहुँचे राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित प्रशासनिक अमले ने उनकी संतुष्टि भरी मुस्कान देखकर तसल्ली और अजीब सी खुशी महसूस की। उल्लेखनीय है कि प्रवास के दौरान राष्ट्रपति ने ज्यूडिशियल अकादमी के कार्यक्रम में सान्निध्य प्रदान करने के साथ ग्वारीघाट पहुँचकर माँ नर्मदा की महाआरती भी की थी। दो दिवसीय प्रवास के बाद राष्ट्रपति डुमना विमानतल से दोपहर 3.30 बजे भारतीय वायुसेना के विमान द्वारा नई दिल्ली रवाना हुए। राष्ट्रपति को डुमना विमानतल पर राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल, सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, मप्र हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक, कॉलेज ऑफ मेटेरियल मैनेजमेंट जबलपुर के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल राकेश कपूर, संभागायुक्त बी चन्द्रशेखर, आईजी भगवत सिंह चौहान, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने विदाई दी।
राज्यपाल लखनऊ और मुख्यमंत्री भोपाल रवाना
राष्ट्रपति को डुमना विमानतल पर विदाई देने के बाद राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने शाम 4.13 बजे उत्तर प्रदेश के राजकीय विमान द्वारा लखनऊ प्रस्थान किया। राज्यपाल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डुमना विमानतल पर विदाई दी। राज्यपाल के लखनऊ रवाना होने के कुछ देर बाद शाम 4.16 बजे मुख्यमंत्री राजकीय वायुयान से भोपाल रवाना हुए।
Created On :   8 March 2021 1:47 PM IST