हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी ने लाठी से पीटकर की पूर्व उप सरपंच की हत्या

History sheeter and his accomplice killed former deputy sarpanch by beating him with sticks
हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी ने लाठी से पीटकर की पूर्व उप सरपंच की हत्या
मुख्य आरोपी भी लहूलुहान होकर पहुंचा जिला अस्पताल हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी ने लाठी से पीटकर की पूर्व उप सरपंच की हत्या

डिजिटल डेस्क सतना। सिंहपुर थाना अंतर्गत कुडिय़ा गांव में राजनैतिक प्रतिद्वंदिता को लेकर हुए विवाद पर हिस्ट्रीशीटर शनी सिंह उर्फ आकाश सिंह ने अपने एक साथी भोली सिंह के साथ मिलकर बुधवार की रात लगभग 3 बजे पूर्व उप सरपंच और वर्तमान निर्विरोध पंच चुने जा चुके राजमणि कोल पुत्र बाबूलाल कोल 55 वर्ष, की लाठी-डंडों से बेदम पिटाई कर दी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं आरोपी भी घायल हालत में अस्पताल पहुंच गया। पुलिस ने बताया कि मूलत: धौरहरा निवासी शनी सिंह काफी सालों से ग्राम पंचायत दुर्गापुर के अंतर्गत कुडिय़ा गांव में रहने लगा था। इस बार के चुनाव में उसके बड़े भाई दर्पण सिंह ने सरपंच पद के लिए दावेदारी की है, जिसके पक्ष में आरोपी भी सक्रिय था।
पीटने के बाद अस्पताल भी ले गया ---
इसी दौरान बुधवार रात को वह पूर्व उप सरपंच राजमणि कोल के पास पहुंचा, जहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। तब शनी और उसके साथी भोली ने लाठी-डंडे व लात-घूंसों से मारपीट शुरू कर दी। पीडि़त की चीख-पुकार सुनकर जब गांव के कुछ लोग मौके पर पहुंचे तो दोनों आरोपी उसे उठाकर गाड़ी से नागौद अस्पताल ले गए और वहां छोड़कर भाग निकले। पीछे-पीछे परिजन भी सिविल अस्पताल पहुंच गए। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने जिला चिकित्सालय भेज दिया, यहां पर भी स्थिति नहीं सुधरी तो घर वाले उसे बिरला हॉस्पिटल ले गए और वहां से रीवा रेफर कर दिया गया, मगर एसजीएमएच पहुंचने से पहले ही घायल की सांसें थम गईं।
मुख्य आरोपी का पुलिस हिरासत में चल रहा इलाज ---
उधर आरोपी शनी सिंह भी नागौद से जिला अस्पताल आ गया, उसके दाएं कान के पास चोट लगी थी, वहीं बाएं हाथ में गोली लगने का घाव था। अस्पताल में आरोपी ने झगड़े के दौरान राजमणि पर मारपीट और गोली चलाने का आरोप लगाया। कुछ देर तक जिला अस्पताल में रहने के बाद शनी भी बिरला हॉस्पिटल चला गया, मगर तब तक पुलिस को घटना की खबर लग चुकी थी, लिहाजा थाना प्रभारी शैलेन्द्र पटेल दलबल के साथ सतना आ गए और आरोपी को हिरासत में लेकर फिर से जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया। प्रारंभिक तौर पर हत्या के प्रयास और एससी-एसटी एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है। रीवा से मर्ग डायरी आने पर हत्या की धारा बढ़ाई जाएगी। पुलिस ने पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को थाने बुलाया था, जिसके बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई, लिहाजा एडिशनल एसपी सुरेन्द्र जैन समेत आसपास के दर्जनभर थाना प्रभारियों को दल-बल के साथ सिंहपुर भेजा गया था। गौरतलब है कि शनी पर 5 साल पहले नागौद के तत्कालीन एसडीओपी संतोष डेहरिया पर हमला करने समेत तीन दर्जन से ज्यादा गंभीर अपराध दर्ज हैं। वह धौरहरा का सरपंच भी रह चुका है।
इनका कहना है ---
प्रारंभिक तौर पर राजनैतिक प्रतिद्वंदिता में मारपीट से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसमें अपराध दर्ज कर मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया गया है। घटना की बारीकी से जांच की जा रही है।
आशुतोष गुप्ता, एसपी

Created On :   16 Jun 2022 10:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story