- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हिस्ट्रीशीटर रज्जाक के भतीजे शहबाज...
हिस्ट्रीशीटर रज्जाक के भतीजे शहबाज को रिमांड पर लिया, एक अन्य साथी की गिरफ्तारी
डिजिटल डेस्क जबलपुर। ओमती पुलिस द्वारा नया मोहल्ला निवासी हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के घर से हथियारों का जखीरा बरामद होने व विजय नगर में हत्या के प्रयास के मामले में उसके भतीजे शहबाज को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जेल में बंद शहबाज को गुरुवार को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया। उससे पूछताछ की जाने के बाद 4 अन्य आरोपियों के नामों का खुलासा हुआ है जिसमें से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उधर रज्जाक मामले की जाँच में जुटी एसआईटी रज्जाक व सरताज के करीबियों व खास राजदारों की कुंडलियाँ खँगाल रही है।
सूत्रों के अनुसार विजय नगर में कार में तोडफ़ोड़ कर एक युवक अभ्युदय चौबे पर जानलेवा हमला किए जाने के मामले में शहबाज व अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था और उसकी गिरफ्तारी के सिलसिले में जब अब्दुल रज्जाक के घर दबिश दी गयी तो वहाँ से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया था। उक्त मामले के अन्य आरोपियों की पतासाजी करते हुए पुलिस ने गलगला निवासी शेख अजहर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है वहीं तीन अन्य आरोपियों शेख जग्गड़, सद्दाम और अरबाज के नामों का खुलासा हुआ है जिसके बाद पुलिस अब तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
करीबियों की सम्पत्ति की भी होगी जाँच
जानकारों के अनुसार एसआईटी रज्जाक व सरताज के करीबियों की सम्पत्ति की जानकारी जुटा रही है। साथ ही विजय नगर मामले के सभी आरोपियों की भी सम्पत्ति की जाँच एवं पुराने आपराधिक रिकार्ड भी खँगाले जा रहे हैं।
पुराने राजदारों की भी तलाश
सूत्रों के अनुसार रज्जाक मामले की जाँच में जुटी एसआईटी द्वारा रज्जाक द्वारा पूर्व में किए गये अपराधों के दौरान उसके पुराने साथी और राजदार कौन थे वहीं सरताज के साथ कौन-कौन जुड़ा था इसकी पूरी जानकारी गोपनीय तरीके से जुटाई जा रही है ओर उन लोगों को भी जाँच के दायरे में शामिल किया जा सकता है।
Created On :   2 Sept 2021 11:03 PM IST