- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- 2 लाख के गांजा के साथ पकड़ा गया...
2 लाख के गांजा के साथ पकड़ा गया हिस्ट्रीशीटर

डिजिटल डेस्क सतना। रामपुर बाघेलान पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त आदतन बदमाश को 21 किलो गांजा के साथ पकड़ लिया,उसके कब्जे से स्कूटर, मोबाइल और 35 हजार नगदी भी जब्त की गई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। टीआई राजेन्द्र मिश्रा के मुताबिक मंगलवार रात को मुखबिर से सूचना मिली कि सिधौली निवासी हिस्ट्रीशीटर नरेन्द्र केवट पुत्र बहादुर उर्फ मोतीलाल केवट 46 वर्ष, स्कूटर नम्बर एमपी 19 एमवी -3935 पर गांजा की खेप सप्लाई करने गाडा बाइपास जा रहा है। लिहाजा उन्होंने एक टीम के साथ तुरंत सिधौली पहुंच कर घेराबंदी कर ली और गांव से बाहर निकलते ही आरोपी को पकड़ लिया,उसके कब्जे से प्लास्टिक की एक बोरी में 21 किलो गांजा बरामद किया गया जिसकी कीमत 2 लाख 10 हजार रुपए थी। इसके अलावा खरीददार से प्राप्त किए गए 35 हजार रुपए एडवांस, 15 सौ का मोबाइल और 50 हजार की स्कूटर भी जब्त की गई। पूछताछ में आरोपी ने गांजा खरीदने वाले का नाम भी उगल दिया,जिसकी धरपकड़ के प्रयास शुरु कर दिए गए है। इतना ही नहीं बदमाश ने मादक पदार्थ की तस्करी, बिक्री और खरीद में लिप्त कई अन्य अपराधियों के नाम भी बताए हैं जिनके संबंध में साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। आरोपी के खिलाफ एडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 बी का अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया और विस्तृत पूछताछ के लिए कोर्ट से दो दिन की रिमांड मंजूर करा ली गई।
हत्या की कोशिश समेत 9 अपराधों में है नामजद
पुलिस ने बताया कि आरोपी नरेन्द्र केवट को पिछले साल भी गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था,मगर जमानत पर आते ही फिर से अपराध का रास्ता पकड़ लिया,उसके खिलाफ मारपीट, बलवा, हत्या की कोशिश, छेडख़ानी और गांजा तस्करी के 9 अपराध बीते 21 सालों में दर्ज किए गए हैं। आरोपी से मादक पदार्थ के रैकेट में शामिल बड़े खिलाडिय़ों के बारे में काफी कुछ पता चल सकता है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ कोटर थानेदार शैलेन्द्र पटेल, एसआई जितेन्द्र आर्यन, एएसआई लक्ष्मीकांत मिश्रा, प्रधान आरक्षक तुलसीदास रावत, आरक्षक इंद्रजीत, नितेश यादव, प्रवीण तिवारी, कृष्णराज तोमर, रामानुज दुबे, शिवराज गुर्जर, अमित दुबे, बृजेश सिंह और देवेन्द्र मिश्रा ने अहम भूमिका निभाई।
Created On :   7 Jan 2021 5:49 PM IST