- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- महिला को टक्कर मार कर डिवाइडर से...
महिला को टक्कर मार कर डिवाइडर से टकराई , फिर दूसरी ओर से आ रही कार से भिड़ी
डिजिटल डेस्क सिवनी। नागपुर से आ रही एक इतनी तेज रफ्तार पर थी कि सामने आ रही एक महिला को टक्कर मारती हुई वह डिवाइडर से जा टकराई और फिर उछलकर दूसरी ओर विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य कार से जा टकराई जिससे उसमें सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । इस संबंध में बतया गया है कि कुरई से 6 किलोमीटर आगे नागपुर मार्ग पर नागपुर की और से आ रही तेज रफ्तार कार किया सेलटोस के चालक ने तीव्र गति एवं लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुये पैदल जा रही बुजुर्ग महिला को ठोकर मारते हुये रोड के बीच में बने डिवाइडर को पार कर डिजायर को जोरदार टक्कर मार दी जिससे डिजायर कार सामने से छतिग्रस्त हो गई एवं कार में बैठे राकेश , सुरेन्द्र , योगेंद्र एवं श्रीमती सुरमन बाई गंभीर रूप से घायल हो गये। राकेश मालवीय द्वारा दुर्घटना करने वाले वाहन की शिकायत कुरई थाने में दर्ज कराई
Created On :   20 Aug 2021 3:49 PM IST