- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लाखों रुपए खर्च कर बनाए हॉकर्स जोन,...
लाखों रुपए खर्च कर बनाए हॉकर्स जोन, सड़क पर लग रहा सब्जी बाजार
रांझी में रोजाना शाम को बन रही है जाम की स्थिति, जनता हो रही परेशान
डिजिटल डेस्क जबलपुर । उपनगरीय क्षेत्र रांझी में जाम की स्थिति से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है। भले ही सड़कें काफी चौड़ी बना दी गईं हैं मगर इन सड़कों के दोनों ओर सब्जी, फल और चाय-पान की दुकानों ने कब्जा कर रखा है जिससे सड़कें सँकरी हो गईं और रोजाना शाम को जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। सबसे ज्यादा दुख की बात तो यह है कि सब्जी व्यापारियों के लिए रांझी थाने के एकदम बाजू से लाखों रुपए खर्च करके नगरनिगम द्वारा हॉकर्स जोन बनाया गया है मगर यहाँ सब्जी व्यापारी बैठने से कतरा रहे हैं और सड़कों पर बाजार लगा रहे हैं। इन्हें हॉकर्स जोन में व्यापार करने न तो निगम के अधिकारी ही प्रोत्साहित कर रहे और न ही यहाँ के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि इन्हें व्यवस्थित करने आगे आ रहे हैं। नतीजन लाखों रुपए का हॉकर्स जोन दिन भर खाली रहता है और शाम के बाद यहाँ पशुओं का डेरा लग जाता है।
टॉयलेट को तक नहीं छोड़ा
हॉकर्स जोन छोड़ सड़क पर सब्जी बाजार लगाने वाले अब सार्वजनिक टॉयलेट तक को नहीं बख्श रहे हैं। रांझी एसएएफ मार्ग पर स्थित एक टॉयलेट को भी सब्जी ठेला से घेरकर व्यापार किया जा रहा है। दोपहर से लेकर देर शाम तक यहाँ बाजार संचालित होता है, इस स्थिति में अगर किसी को टॉयलेट का उपयोग करने की नौबत आ जाए तो वह इसका उपयोग नहीं कर सकता है।
तीन-चार माह ही लगाया बाजार
ऐसा नहीं है कि लाखों रुपए खर्च करके बनाए गए इस हॉकर्स जोन में कभी व्यापार संचालित नहीं हुआ। शुरूआती दिनों में नगर निगम अधिकारियों के साथ ही पुलिस द्वारा हॉकर्स जोन में बाजार लगाने सख्ती किए जाने पर करीब तीन से चार माह तक व्यापारियों ने दुकानें लगाईं। इस दौरान सड़क पर ठेला लगाकर या सड़क किनारे नीचे बैठकर सब्जी व फल की दुकान लगाने वालों को सख्ती से खदेड़ा जाता था, मगर कुछ माह बाद यह सख्ती बंद हो गई और एक बार फिर सड़कों पर सब्जी बाजार आ गया। हॉकर्स जोन की स्थिति यह है कि अब यहाँ एक भी दुकान नहीं लगती है।
Created On :   1 April 2021 2:56 PM IST