गृह विभाग की सतर्कता से टली बड़ी समस्या, तबलीगी जमात के लिए अनुमति देने से कर दिया था इनकार

Home department Refused to give permission for Tabligi Jamat
गृह विभाग की सतर्कता से टली बड़ी समस्या, तबलीगी जमात के लिए अनुमति देने से कर दिया था इनकार
गृह विभाग की सतर्कता से टली बड़ी समस्या, तबलीगी जमात के लिए अनुमति देने से कर दिया था इनकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दिल्ली के तबलीगी मरकज की तर्ज पर मुंबई से सटे पालघर जिले के वसई में तबलीगी जमात का धार्मिक कार्यक्रम आयोजन 14 और 15 मार्च को होने वाला था। इस आयोजन में 50 हजार लोग जुटने वाले थे लेकिन गृह विभाग ने इसके लिए मंजूरी नहीं दी। गुरुवार को प्रदेश के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने यह खुलासा किया। देशमुख ने कहा कि गृह विभाग ने समय पर सतर्कता बरतते हुए अनुमति नहीं देने का फैसला किया। इससे कोरोना वायरस के संभावित प्रसार को रोकने में कामयाबी मिल सकी। देशमुख ने कहा कि तबलीगी इज्तेमा धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति के लिए शमीम एजुकेशन एन्ड वेलफयर सोसायटी ने गृह विभाग को पत्र लिखा था। इस पत्र में 14 और 15 मार्च को पश्चिम वसई के दिवानमान गांव के करीब स्थित परिसर में धार्मिक आयोजन की अनुमति मांगी गई थी। इसमें कुरान पठन, प्रवचन और नमाज आदि कार्यक्रम होना था।

इसके बाद पुलिस प्रशासन ने सोसायटी की मांग के अनुसार 5 फरवरी को आयोजन के लिए मंजूरी दे दिया था लेकिन बाद में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए गृह विभाग ने अनुमति देने पर पुर्नविचार किया और गृह विभाग ने 6 मार्च को सोसायटी को धार्मिक कार्यक्रम की अनुमति देने से इंकार कर दिया। आयोजकों को सख्त आदेश दिया गया कि कार्यक्रम किसी भी स्थिति में नहीं होना चाहिए। देशमुख ने कहा कि गृह विभाग ने समय रहते सतर्कता दिखाया। इससे महाराष्ट्र में दिल्ली के जैसी स्थिति होने से टाला जा सका।

Created On :   3 April 2020 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story