नो-एंट्री तोड़कर घुसे रेत के ओवर लोड ट्रक की चपेट में  आने से होमगार्ड घायल, ट्रैफिक का सिपाही लाइन अटैच

Home guards injured after being hit by a no-entry breaking overload truck of sand
 नो-एंट्री तोड़कर घुसे रेत के ओवर लोड ट्रक की चपेट में  आने से होमगार्ड घायल, ट्रैफिक का सिपाही लाइन अटैच
 नो-एंट्री तोड़कर घुसे रेत के ओवर लोड ट्रक की चपेट में  आने से होमगार्ड घायल, ट्रैफिक का सिपाही लाइन अटैच

 डिजिटल डेस्क सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत टीपी नगर में नो-एंट्री तोड़कर शहर में घुसे रेत के एक ओवर लोड ट्रक  नंबर एमपी-16एच-1111 की चपेट में आने से ड्यूटी पर तैनात होम गार्ड रावेन्द्र पांडेय (45) गंभीर रुप से घायल हो गया। ट्रक पन्ना की ओर से रीवा की तरफ जा रहा था। सोहावल के नो- एन्ट्री प्वाइंट को तोड़कर शहर के अंदर हाइवे पर आए इस ट्रक के मामले में प्रथमदृष्टया एसपी रियाज इकबाल ने यातायात पुलिस के आरक्षक राजेन्द्र रावत को लाइन अटैच कर दिया है, इस आरक्षक की ड्यूटी सोहावल मोड़ के चेक प्वाइंट पर थी। उधर, घायल होमगार्ड का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
 ड्राइवर फरार,अपराध दर्ज :-----
 पुलिस ने बताया कि घटना के बाद आरोपी  ड्राइवर मौके पर ही ट्रक छोड़कर भाग गया। ड्राइवर के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 और 353 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। ट्रक राजेन्द्रनगर (गली नंबर-8)निवासी मो.इकबाल के नाम पर रजिस्टर्ड है। इसे जब्त कर लिया गया है। आरोपी ड्राइवर फिलहाल अज्ञात है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ट्रक के नो इन्ट्री तोडऩे और  चेक प्वाइंट पर सिर्फ एक ही सैनिक को ड्यूटी पर तैनात किए जाने के मामले की भी जांच कराई जा रही है।  
 खंभे से भी भिड़ा ट्रक :----
घटना की खबर पर ट्रैफिक डीएसपी प्रभा किरण किरो, टीआई राजेन्द्र सिंह राजपूत और उपनिरीक्षक राजेन्द्र पाठक घटना स्थल पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि सुबह सवा 7 बजे के करीब पन्ना की ओर से आए तेज रफ्तार ट्रक नंबर एमपी-16एच-1111 को जब सैनिक ने यातायात नगर की नो-इन्ट्री प्वाइंट
पर रोका तो भागने की कोशिश में रेत से ओवर लोड ट्रक के ड्राइवर ने नगर सैनिक को ठोकर मारते हुए ट्रक डिवाइडर पर चढ़ते हुए स्मार्ट सिटी के पोल से भिड़ गया। घटना के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग गया। उधर- डॉयल 100 को सूचना मिलने पर कोलगवां पुलिस की बाज टीम घटनास्थल पर पहुंची।

Created On :   5 July 2020 2:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story