गृहमंत्री देशमुख का आरोप - बिहार चुनाव के लिए महाराष्ट्र को किया बदनाम, पलटवार में भातखलकर बोले - जांच के लिए हैं तैयार

Home Minister Deshmukh alleged - Maharashtra disgraced for Bihar election
गृहमंत्री देशमुख का आरोप - बिहार चुनाव के लिए महाराष्ट्र को किया बदनाम, पलटवार में भातखलकर बोले - जांच के लिए हैं तैयार
गृहमंत्री देशमुख का आरोप - बिहार चुनाव के लिए महाराष्ट्र को किया बदनाम, पलटवार में भातखलकर बोले - जांच के लिए हैं तैयार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने भाजपा का नाम लिए बिना कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में एक पार्टी ने सुपारी लेकर महाराष्ट्र को बदनाम करने की ओछी राजनीति की। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में राजनीतिक लाभ लेने के लिए महाराष्ट्र को बदनाम किया गया। इससे महाराष्ट्र की अस्मिता को ठेस पहुंची है। मंगलवार को विधानभवन परिसर में पत्रकारों से बातचीत में देशमुख ने कहा कि एम्स की रिपोर्ट में सुशांत की हत्या की आशंका से इनकार कर किया गया है। इसलिए छत्रपति शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र को बदनाम करने वालों को प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। यदि वे लोग माफी नहीं मांगते हैं, तो उन्हें महाराष्ट्र की जनता माफ नहीं करेगी। देशमुख ने कहा कि मुझे ताज्जुब है कि महाराष्ट्र का पांच साल तक नेतृत्व करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बयान दिया था कि मुंबई पुलिस ने सुशांत मौत मामले की जांच ठीक से नहीं की। देशमुख ने भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी फडणवीस से सवाल पूछा कि क्या वह बिहार के तत्कालीन डीजीपी और जेडीयू के नेता गुप्तेश्वर पांडेय के चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे? जिन्होंने महाराष्ट्र और मुंबई पुलिस को बदनाम किया था। देशमुख ने अभिनेत्री कंगना रनौत को कठपुतली करार दिया। उन्होंने कहा कि सुशांत मामले में भाजपा ने कठपुतली को अपने ताल पर नचाया। इस कारण महाराष्ट्र को बदनामी झेलनी पड़ी। देशमुख ने कहा कि पिछले तीन-चार महीनों में सोशल मीडिया और तीन से चार न्यूज चैनलों द्वारा महाराष्ट्र और मुंबई पुलिस को बदनाम करने की कोशिश की गई है। इसकी जांच साइबर क्राइम पुलिस से कराई जाएगी। देशमुख ने कहा कि सीबीआई को सुशांत मामले की जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द देना चाहिए। देश बेसब्री से सीबीआई जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। 

भाजपा-फडणवीस जांच के लिए तैयारः भातखलकर

गृहमंत्री देशमुख के आरोपों पर भाजपा के विधायक अतुल भातखलकर ने पलटवार किया। भातखलकर ने कहा कि देशमुख का भाजपा पर लगाया गया आरोप हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि देशमुख ने फडणवीस पर महाराष्ट्र को बदनाम करने का झूठा आरोप लगाया है। भाजपा और फडणवीस किसी भी जांच के लिए तैयार है। भातखलकर ने कहा कि सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट अधिकृत नहीं आने के बावजूद देशमुख भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने अपने निष्क्रिय कामकाज से महाराष्ट्र को बदनाम किया है। भाजपा विधायक ने कहा कि देशमुख महा आघाडी नाम के सर्कस के जोकर बनने की कोशिश कर रहे हैं।

गृहमंत्री अनिल देशमुख पर प्रवीण दरेकर ने निशाना साधा

उधर भाजपा पर आरोप लगाने वाले राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर विधान परिषद में विपक्ष के प्रवीण दरेकर ने निशाना साधा है। मंगलवार को पुणे में दरेकर ने देशमुख से पूछा कि उन्हें इतनी जल्दबाजी क्यों है? दरेकर ने कहा कि सुशांत मौत मामले में अभी तक सीबीआई की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। एम्स ने कहा कि रिपोर्ट के बारे में सीबीआई को पूछिए। इस पर सीबीआई की ओर से कोई जबाव नहीं आया ऐसी स्थिति में देशमुख को मीडिया में प्रतिक्रिया देने में इतनी जल्दबाजी क्यों है? दरेकर ने कहा कि सुशांत प्रकरण के मद्देनजर एनसीबी और सीबीआई एक ड्रग रैकेट को उजागर करने के लिए काम कर रही है। देशमुख उस पर दबाव डालना चाह रहे हैं क्या? 

Created On :   6 Oct 2020 6:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story