गृहमंत्री फिर हुए संक्रमित, नागपुर-अमरावती दौरे के वक्त सम्पर्क आए लोग भी करा लें जांच 

Home Minister got infected again, people who came in contact during Nagpur-Amravati tour should also get tested
गृहमंत्री फिर हुए संक्रमित, नागपुर-अमरावती दौरे के वक्त सम्पर्क आए लोग भी करा लें जांच 
कोरोना गृहमंत्री फिर हुए संक्रमित, नागपुर-अमरावती दौरे के वक्त सम्पर्क आए लोग भी करा लें जांच 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने कोरोनारोधी टीके की दोनों खुराक ले ली है। वलसे पाटिल ने गुरुवार को ट्विट कर बताया कि ‘कोरोना जैसे लक्षणों के बाद मैंने अपना टेस्ट कराया है और मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालत स्थिर है और डॉक्टर की सलाह पर इलाज शुरू कर दिया गया है’। उन्होंने कहा कि मैं उन सभी लोगों से आग्रह करता हूं जो नागपुर और अमरावती दौरों के अलावा अन्य अवसरों पर मेरे संपर्क में आये थे। यदि उनमें कोई लक्षण दिखाई दे रहे हो तो वे कोरोना टेस्ट कराएं। जहां तक हो सके भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करें। पाटील इसके पहले पिछले साल अक्टूबर में कोरोना संक्रमित हुए थे। महाराष्ट्र में कोरोना मरीजो की संख्या में कमी आई है। बुधवार को राज्य में 1485 नए मरीज मिले थे जबकि 38 कोरोना मरीजो की मौत हुई थी। अब तक राज्य में इस महामारी से 1 लाख 40098 लोगों की मौत हो चुकी है और 66 लाख 6536 लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि इनमे से 97 फीसदी लोग स्वस्थ हो गए हैं।

 

Created On :   28 Oct 2021 8:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story