- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कश्मीर फाइल्स से बढ़ा...
कश्मीर फाइल्स से बढ़ा हिंदुओं-मुस्लिमों के बीच तनाव
डिजिटल डेस्क, मुंबई। गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील के मुताबिक कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ प्रदर्शित होने के बाद देश में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच तनाव बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि फिल्म का इस्तेमाल दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। रामनवमीं के दिन महाराष्ट्र समेत देश के कई हिस्सों में अप्रिय घटनाओं के मद्देनजर गृहमंत्री वलसे पाटील ने यह बात कही। एक दिन पहले राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने भी ट्विट कर इस फिल्म की आलोचना की थी।
मानखुर्द और मालवणी इलाकों में भी तनाव पैदा हुआ था। मानखुर्द में दो दर्जन से ज्यादा गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई थी। इस मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वलसे-पाटील ने जांच का हवाला देते हुए मामले में किसी भी तरह की टिप्पणी से इनकार कर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ के जरिए हिंदुओं और मुसलमानों के बीच तनाव बढ़ाने की कोशिशों की जांच की जा रही है । वहीं पाटील ने कहा कि नेताओं को ऐसे बयान नहीं देने चाहिए जिससे कानून व्यवस्था की परेशानी खड़ी हो। लोगों को भी ऐसे बयानों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।
सोमैया के बारे में केंद्र से पूछेंगे
गृहमंत्री वलसे पाटील ने कहा कि आईएनएस विक्रांत मामले में करोड़ों रुपए का हेरफेर करने वाले किरीट सौमैया के बारे में केंद्र सरकार से पूछा जाएगा। उन्होंने कहा कि सोमैया नॉट रीचेबल हैं। इसलिए आपके जेड सुरक्षा पाए हुए लोग कहां हैं यह केंद्र सरकार से पता किया जाएगा। वलसे पाटील ने सोमैया पर तंज कसते हुए कहा कि दूसरों पर आरोप लगाना आसान है लेकिन खुद पर आरोप लगने के बाद सामने न आना बहादुरी के लक्षण नहीं हैं।
Created On :   12 April 2022 7:45 PM IST