साथ ही कोरोना संक्रमण से बचने के लिए प्रतिबंधात्मक उपाय योजना करने को कहा गया है। सरकार के दिशानिर्देश के अनुसार होम्योपैथिक दवाई अर्सेनिक एल्बम 30 की चार गोलियां भूखे पेट दिन में दो बार लगातार तीन दिनों तक ली जा सकती है।
फिर एक महीने के बाद फिर से तीन दिनों तक यह गोलियां लेनी होगी। सर्दी और खांसी होने पर होम्योपैथी की ब्रायोनिया अल्बा, हस टॉक्सिको डेन्ड्रॉन, बेलॉडोना जेलसेमियम जैसी दवाइयां उपयुक्त हो सकती हैं।