ऑनर किलिंग : बदनामी का बदला लेने के लिए काटा सिर - आरोपी का दोस्त था मृतक

Honor Killing: Head cut to avenge the infamy - friend of the accused was deceased
ऑनर किलिंग : बदनामी का बदला लेने के लिए काटा सिर - आरोपी का दोस्त था मृतक
ऑनर किलिंग : बदनामी का बदला लेने के लिए काटा सिर - आरोपी का दोस्त था मृतक

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जीजा का कटा हुआ सिर लेकर थाने पहुँचे आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया। उसने पुलिस को बताया कि उसकी छोटी बहन पूजा ने घर से भागकर परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह किया था जिससे पूरे समाज में उसके परिवार की बदनामी हुई थी। इस बदनामी का बदला लेने के लिए उसने अपने जीजा का सिर कलम कर दिया है। वारदात के बाद सबसे पहले उसने यह खबर अपनी बहन पूजा को दी थी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में खामोशी व दहशत का माहौल रहा। सीएसपी रवि चौहान ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने कबूला है कि जिस दिन उसकी छोटी बहन पूजा घर से विजेत के साथ भागी थी उसी दिन उसने उसकी हत्या की कसम खा ली थी। उसके बाद से वह विजेत की हर हरकत पर नजर रखता था और जैसे ही उसे पता चला कि विजेत अपने घर बर्मन मोहल्ला जा रहा है उसने तत्काल उसका पीछा किया और सूनसान इलाके में हँसिया से सिर धड़ से अलग होने तक वार करता रहा। इसके बाद उसका बदला पूरा नहीं हुआ तो उसने विजेत के एक हाथ की कलाई को पंजे से काटा और कटा हुआ सिर व हाथ का पंजा लेकर अपनी बाइक से थाने पहुँचा था। घटना की जानकारी लगने पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा व अधिकारियों की टीम मौके पर पहुँची और पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी कराते हुए आरोपी की मौजूदगी में पूरा सीन रीक्रिएट किया गया। 
फंदे पर लटकी मिली पूजा 
उधर जैसे ही इस दिल दहला देने वाली घटना की खबर उसकी बहन पूजा रोती बिलखती हुई अपने कमरे में चली गयी। काफी देर तक कमरे में कोई आहट नहीं होने पर पूजा की माँ बबली बाई व आरोपी धीरज की पत्नी रानी ने दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया तो पूजा फंदे पर झूल रही थी। 
जेल में है आरोपी का पिता 
आरोपी के पिता शिवराम शुक्ला अवैध शराब के मामले में जेल में है। मृतक जब पूजा को लेकर भागा था उसके बाद दहशत में उसके परिजन घर छोड़कर कहीं चले गये थे। घटना के तत्काल बाद परिजनों का पता न चलने पर तिलवारा टीआई सतीष पटैल ने मृतक की ओर से एफआईआर दर्ज की जिसमें आरोपी द्वारा मृतक का सिर लेकर थाने पहुँचने का जिक्र किया गया है। देर शाम जानकारी लगने पर परिजन पहुँचे और शव उनके हवाले किया गया। 
19 दिसम्बर को भागे थे घर से 
जानकारों के अनुसार मृतक विजेत 19 दिसम्बर को पूजा को लेकर भागा था और कुछ समय दिल्ली में रहा। इस बीच दोनों ने कोर्ट मैरिज व मंदिर में  विवाह किया और 27 फरवरी को वापस लौटे थे। उनके वापस लौटने पर परिजनों ने पूजा को नाबालिग होना बताया था लेकिन पूजा ने उस वक्त अपने को बालिग होना व उम्र 18 वर्ष बताते हुए अपनी मर्जी से विवाह कर विजेत के साथ रहने की बात कही थी। 
आरोपी और मृतक थे दोस्त
आरोपी धीरज और मृतक आपस में गहरे दोस्त थे। दोनों अवैध शराब बेचने का काम करते थे। दोनों के खिलाफ कई मामले तिलवारा थाने में दर्ज हैं। मृतक के खिलाफ 2018 में छेडख़ानी व पास्को एक्ट का मामला भी दर्ज हुआ था। दोस्ती होने के कारण विजेत का आरोपी के घर आना-जाना होता था और वहीं उसकी पहचान पूजा से हुई और फिर दोनों एक दूसरे को प्यार करने लगे थे। 
एक सप्ताह पहले हुआ था झगड़ा 
 वापस लौटने के बाद विजेत अपनी पत्नी पूजा को लेकर त्रिपुरी चौक के पास किराए का मकान लेकर रह रहा था। करीब एक सप्ताह पहले दोनों के बीच कहा सुनी हुई थी जिसके बाद पूजा अपने मायके चली गयी थी। वहीं सुबह विजेत अपने पुराने घर की ओर गया था और पत्नी से घर के पास से गुजरते समय आरोपी ने उसे देख लिया था।  उसी समय वारदात हुई।


 

Created On :   12 March 2021 2:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story