रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था हुक्काबार, तीन गिरफ्तार

Hookah Bar is running in name of restaurant three arrested
रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था हुक्काबार, तीन गिरफ्तार
रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था हुक्काबार, तीन गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क  डूंडासिवनी । पुलिस ने रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे हुक्का बार के कारोबार पर दबिश देकर रेस्टोरेंट मालिक समेत दो कर्मचारियेां को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई मुखविर सूचना के बाद की गई। इस घटना से साफ हुआ है कि महानगरों की तर्ज पर नशे का कारोबार फैलाया जा रहा है। पुलिस ने तीन हुक्का समेत 22 बोतल शराब की जब्त कर आरोपी पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
इन पर मामला कायम-
पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक सिंधी कॉलोनी निवासी भारत पिता मोहनदास प्रेमचंदानी के अलावा उसके दो कर्मचारी नागपुर निवासी कॉलिस पिता चैतराम बसोड़ और विशाल पिता नारायणदास मर्सकोले पर धारा 34,36 के तहत मामला दर्ज किया गया। चूंकि शहर से दूर होने के कारण और एकांत जगह पर यह रेस्टोरेंट चलाया जा रहा था ऐसे में यहां पर देर रात तक महंगी गाडिय़ों से लोग आते जाते थे। पुलिस ने इस पर भी निगरानी बनाना शुरु कर दी थी।
ये है कार्रवाई-
शहर से सटे ग्राम लूघरवाड़ा में चारकोल नाम से रेंस्टारेंट बींझावाड़ा रोड पर संचालित किया जा रहा था। पुलिस को खबर मिली थी कि यहां पर हुक्का बार भी चल रहा है। रात में एसपी तरूण नायक के मागदर्शन में डूंडासिवनी थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर ने अपनी टीम के साथ दबिश दी तो असलियत उजागर हुई। रेस्टोरेंट के उपरी हिस्से में जब पुलिस पहुंची तो वहीं पर हुक्का पीते हुए लोग मिले। इसके अलावा शराब की की बोतले मिली। बताया गया कि इसमें शहर के कई रईसजादे थे जो कि मौके से भाग निकले।गौरतलब है कि रात के अंधेरे में नशे का कारोबार काफी फलफूल रहा है ।रेस्टोरेंट मालिक समेत दो कर्मचारियेां को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई मुखविर सूचना के बाद की गई।एकांत जगह पर यह रेस्टोरेंट चलाया जा रहा था ऐसे में यहां पर देर रात तक महंगी गाडिय़ों से लोग आते जाते थे।

 

Created On :   10 Jan 2018 6:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story