हॉस्पिटल व कोविड सेंटर रहें अपडेट, लोगों को अनिवार्य रूप से लगवाएँ मास्क

Hospital and Kovid Center should be updated, people should make masks mandatory
हॉस्पिटल व कोविड सेंटर रहें अपडेट, लोगों को अनिवार्य रूप से लगवाएँ मास्क
कलेक्टर ने दिए निर्देश, द्वितीय डोज की वैक्सीनेशन सुनिश्चित की जाए हॉस्पिटल व कोविड सेंटर रहें अपडेट, लोगों को अनिवार्य रूप से लगवाएँ मास्क

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए सभी हॉस्पिटल व कोविड केयर सेंटर में व्यवस्थाएँ अपडेट रखते हुए आवश्यक तैयारियाँ करें। संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य करते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन करने रोको-टोको अभियान चलाएँ। इसके साथ ही एक व दो दिसम्बर को वैक्सीनेशन के विशेष अभियान कोरोना संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए सभी को अनिवार्य रूप से द्वितीय डोज की वैक्सीनेशन सुनिश्चित की जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उक्त निर्देश कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने मंगलवार को जिला पंचायत में आयोजित लंबित पत्रों की समीक्षा के दौरान दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ रिजू बाफना, अपर कलेक्टर विमलेश सिंह सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।
सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में तत्परता दिखाएँ -
बैठक में उन्होंने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को संवेदनशीलता के साथ समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए, साथ ही कहा कि कोई भी प्रकरण बिना अटैण्ड किए उच्च स्तर पर न जाएँ। समय सीमा में प्रकरणों का निराकरण करें। सौ दिन से अधिक प्रकरणों के साथ समाधान ऑनलाइन में चयनित विषयों की समीक्षा की गई।
योजनाओं पर करें फोकस -
कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का लाभ मिल जाए, इसके लिए सर्वे करें कि किन-किन लोगों को किस-किस योजना का लाभ मिलना है। सर्वे के बाद पात्र हितग्राहियों को लाभ देना सुनिश्चित करें। इसके लिए कैम्प भी आयोजित करें। जनपद स्तर पर बैठक कर अमले को भी इस दिशा में कार्य करने के लिए कहें। सूदखोरी पर सख्ती से कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि जो सूदखोर रजिस्टर्ड नहीं हैं उनको चिन्हांकित कर सख्ती से उन पर कार्रवाई करें।
फायर सेफ्टी के साथ करें इलेक्ट्रीफिकेशन -
उन्होंने कहा कि अस्पतालों में फायर सेफ्टी के इलेक्ट्रीफिकेशन की व्यवस्था की जाए। तहसीलदार अस्पतालों में जाकर देखें। ऊर्जा साक्षरता, लाड़ली लक्ष्मी सम्मेलन व स्वरोजगार पर विशेष जोर देते हुए कलेक्टर शर्मा ने बैठक के दौरान कहा कि विद्युत खपत को 10 प्रतिशत कम करना है। उन्होंने हाईकोर्ट के जवाब-दावे समय पर देने के साथ पीएम आवास के लिए आबादी घोषित करने के लिए दो दिसम्बर को गीताधाम ग्वारीघाट में दिव्यांग सम्मेलन तथा तीन दिसम्बर को राइट टाउन स्टेडियम में दिव्यांगों की खेलकूद प्रतियोगिता कराने के निर्देश दिए।

Created On :   30 Nov 2021 10:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story