अस्पताल के सफाई कर्मी 40 हजार में बेच रहे थे ऑक्सीजन सिलेंडर - ओमती पुलिस ने जब्त किए दो सिलेंडर, दो आरोपी गिरफ्तार 

Hospital cleaners were selling oxygen cylinders for 40 thousand - Omati police seized two cylinders
अस्पताल के सफाई कर्मी 40 हजार में बेच रहे थे ऑक्सीजन सिलेंडर - ओमती पुलिस ने जब्त किए दो सिलेंडर, दो आरोपी गिरफ्तार 
अस्पताल के सफाई कर्मी 40 हजार में बेच रहे थे ऑक्सीजन सिलेंडर - ओमती पुलिस ने जब्त किए दो सिलेंडर, दो आरोपी गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी किए जाने की सूचना पर ओमती पुलिस ने विक्टोरिया अस्पताल के पास छापेमारी कर दो लोगों को पकड़कर उनके पास से दो गैस सिलेंडर जब्त किए हैं। पकड़े गए आरोपी दो नामी अस्पतालों के सफाई कर्मी बताए जा रहे  हैं और उनके द्वारा 40 हजार में ऑक्सीजन सिलेंडर का सौदा किया गया था। पूछताछ के बाद मामला दर्ज कर पुलिस प्रकरण की जाँच में जुटी है। 
  इस संबंध में एसआई सतीष झारिया ने बताया कि कटंगा निवासी वैभव एंड्रूस की माँ की तबियत खराब थी और उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत थी, इसी बीच वैभव को पता चला कि अधारताल निवासी संजय बारी व हनुमानताल निवासी दुर्गेश राव ऑक्सीजन सिलेंडर बेचते हैं। उनसे संपर्क कर वैभव ने 20 हजार में एक गैस सिलेंडर खरीदा था। इसके बाद उपचार के दौरान उनकी माँ की मौत हो गई। रविवार को वैभव के किसी करीबी को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी तो उन्होंने दोबारा संजय व दुर्गेश से संपर्क किया तो उन्होंने 20 की जगह सिलेंडर के लिए 40 हजार की माँग की। जिसके बाद वैभव ने ओमती पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस द्वारा सिलेंडर का सौदा तय कर दोनों को विक्टोरिया अस्पताल के पास बुलाया गया और उन्हें दबोच लिया गया। ओमती पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी जबलपुर हॉस्पिटल व गैलेक्सी अस्पताल में सफाई का काम करते हैं।

Created On :   10 May 2021 2:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story