- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- घरेलू उपभोक्ताओं के साथ अस्पतालों...
घरेलू उपभोक्ताओं के साथ अस्पतालों ने बढ़ाई बिजली खपत, 30 प्रश. डिमांड बढ़ी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । भले ही सिंचाई कार्य में ज्यादा बिजली का उपयोग नहीं हो रहा है, मगर कोविड के दौरान अस्पतालों में मची भीड़ ने बिजली खपत बढ़ा दी है। इसके अलावा लॉकडाउन के चलते घरों में रहने के दौरान लोगों द्वारा बिजली का उपयोग भी ज्यादा किया जा रहा है, जिससे इस समय डिमांड 30 फीसदी बढ़ गई है। जानकारों की मानें तो पिछले अप्रैल-मई माह में बिजली खपत जहाँ 23 सौ यूनिट के बीच रही है, वहीं अब यह खपत 24 सौ के आसपास चल रही है जो पिछले साल की खपत से 1 यूनिट ज्यादा है। बताया जाता है कि पिछले कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन में जो स्थिति निर्मित हुई थी, इस बार भी वही स्थिति बनी हुई है, जिससे घरों में बिजली का उपयोग ज्यादा हो रहा है। वहीं कोरोना संक्रमण के बीच शासन ने सभी बिजली कंपनियों को बिजली आपूर्ति सुचारु रूप से जारी रखने निर्देश दिए हैं। कंपनियों का अमला भी इसके लिए सक्रिय है।
पेड़ गिरे फिर सप्लाई हुई बंद 6 गुरुवार को शहर के कुछ स्थानों पर पेड़ गिरने से विद्युत सप्लाई बंद रही, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बताया जाता है कि भीटा फीडर में पेड़ गिरने से करीब आधे घंटे लाइट गुल रही है, जब पेड़ काटकर अलग किया गया इसके बाद सप्लाई बहाल हो सकी। इसके अलावा 33 केवी फीडर भानतलैया में फॉल्ट आने के कारण विद्युत व्यवधान आया। हालाँकि यहाँ जल्द ही सुधार कर लिया गया था।
Created On :   21 May 2021 3:42 PM IST