- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- छात्रावास के छत की दीवार गिरी,...
छात्रावास के छत की दीवार गिरी, छात्रों ने लगाए नारे, किया प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क जबलपुर। अधारताल स्थित आदिवासी पोस्ट मैट्रिक छात्रावास के जर्जर भवन की दीवार गिरने की वजह से आक्रोशित छात्रों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। छात्र, छात्रावास के गेट पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना था कि छात्रावास क्रमांक 4 की पूरी बिल्डिंग खस्ताहाल हो गई है। आए दिन बिल्डिंग के छज्जे गिर जाते हैं। छात्रों की जान का जोखिम है। इसके बावजूद मरम्मत कार्य नहीं कराया जा रहा है। छात्रावास की मरम्मत की जानी चाहिए।
छात्रों का कहना है कि बिल्डिंग की खराब स्थिति को लेकर छात्रों ने विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया लेकिन आज तक बिल्डिंग में सुधार कार्य नहीं कराया गया। उनका यह भी कहना था कि शिकायत के बाद अधिकारियों द्वारा यहाँ का निरीक्षण भी कराया गया परन्तु कोई कार्रवाई नहीं की गई। सोमवार को भी छात्रावास की दीवार गिर गई थी। इससे यहाँ रहने वाले छात्र नाराज हो गए। छात्रों के प्रदर्शन की खबर लगते ही आदिवासी विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर मोहित भारती मौके पर पहँुचे और छात्रों से मिलकर उनकी समस्याओं को शीघ्र हल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी बताया कि छात्रों के लिए एक नई बिल्डिंग स्वीकृत की गई है। प्रदर्शन के दौरान शुभम चौधरी, परमेन्द्र सिंह धुर्वे, कामेन्द्र परस्ते, महेश अहिरवार, राजकुमार बरसैया आदि उपस्थित थे।
Created On :   14 Feb 2022 11:04 PM IST