तपती धूप, लंबी कतार और इंतजार; फिर भी उत्सव सी भीड़

Hot sun, long queues and waits; Still a festive crowd
तपती धूप, लंबी कतार और इंतजार; फिर भी उत्सव सी भीड़
तपती धूप, लंबी कतार और इंतजार; फिर भी उत्सव सी भीड़

फिर कम पड़ गए टीके - 199 केंद्रों पर 48 हजार से ज्यादा टीके लगे, राज्य टीकाकरण अधिकारी ने किया निरीक्षण
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
तपती धूप, लंबी कतार और इंतजार... टीका लगवाने की उम्मीद से पहुँचे हितग्राहियों के खातों में अब यही चीजें आ रही हैं। इनसे आगे बढ़ भी गए तो ओटीपी के फेर उलझना पड़ रहा है। गुरुवार को कोरोना टीकाकरण महाअभियान का दूसरा चरण जोर-शोर के साथ फिर शुरू हुआ, लेकिन एक बार फिर चंद घंटों में ही केंद्रों से वैक्सीन खत्म होने की खबरें आने लगीं। घंटों कतार में लगने के बाद भी जब टीका नहीं मिला, तो लोग व्यवस्थाओं को कोसते नजर आए। शहरी क्षेत्रों में खासतौर पर इस तरह के नजारे देखने मिले। वैक्सीन लगवाने की उम्मीद से लोग सुबह से ही केंद्रों पर पहुँचने लगे। स्वास्थ्य विभाग ने अलसुबह मोर्चा सँभालते हुए अधिकतर केंद्रों पर जल्द से जल्द वैक्सीन पहुँचाई, ताकि समय पर टीकाकरण शुरू हो सके, हालाँकि इसके बाद भी कुछ केंद्रों पर टीकाकरण देर से शुरू हुआ। जिले में टीकाकरण का जायजा लेने राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला भी पहुँचे। उन्होंने रेलवे स्कूल में बनाए गए केंद्र का निरीक्षण किया। 
टोकन सिस्टम शुरू करने के निर्देश 
केंद्रों पर लगी कतारों और टीके की कमी को लेकर जब राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. शुक्ला से बात की गई, तो उनका कहना था कि टीके की उपलब्धता, टीके के प्रोडक्शन पर निर्भर करती है। जितनी माँग है, उतने डोज उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। यह अच्छी बात है कि लोगों में टीके के प्रति जो भ्रम थे, वे दूर हो रहे हैं। लोगों को थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत है। केंद्रों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए टोकन सिस्टम शुरू कराया जा रहा है। केंद्रों पर उपलब्ध डोज के मुताबिक, पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर टोकन दे दिए जाएँगे, ताकि अनावश्यक भीड़ न हो।  
लक्ष्य से 22 प्रतिशत ज्यादा टीके लगे 
स्वास्थ्य विभाग ने जिले के 199 केंद्रों पर 40 हजार टीके लगाने का टारगेट रखा था, जिसके मुकाबले 22 प्रतिशत अधिक टीके लगाए गए। सभी केंद्रों पर 48 हजार 697 टीके लगाए गए। 1 केंद्र को छोड़कर, सभी केद्रों पर कोविशील्ड के डोज उपलब्ध कराए गए।  शहरी क्षेत्र में एक मात्र केंद्र मनमोहन नगर सरस्वती स्कूल में कोवैक्सीन लगाई गई। ग्रामीण क्षेत्रों में सभी जगह लक्ष्य से ज्यादा टीकाकरण हुआ।  पनागर ब्लॉक में 2 हजार लक्ष्य के मुकाबले, 7 हजार से ज्यादा टीके लगे।   
 

Created On :   2 July 2021 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story