सुरक्षा कर्मियों से हॉट टॉक, महँगी पड़ी नेतागिरी

Hot talk with security personnel, costlier Netagiri
सुरक्षा कर्मियों से हॉट टॉक, महँगी पड़ी नेतागिरी
सुरक्षा कर्मियों से हॉट टॉक, महँगी पड़ी नेतागिरी

वक्र्स कमेटी मेम्बर के खिलाफ बन गई गेट डायरी, ओएफके में गेट नं. 7 पर हुआ विवाद
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
चोरी और सीनाजोरी हम सब ने सुना ही है। आयुध निर्माणी खमरिया में भी ऐसी ही सीनाजोरी हुई जब एक वक्र्स कमेटी मेम्बर देर से पहुँचे और गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों से उलझ पड़े। घंटों देरी की कोई ठोस वजह न बताने पर बात और बढ़ी और गेट नंबर 7 पर श्रमिक नेता संजीव कुमार सिंह तथा गेटकीपर राकेश पुरी के बीच विवाद  गहरा गया, आखिरकार सुरक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए श्रमिक नेता के खिलाफ गेट डायरी बना दी और  प्रशासन की तरफ फाइल बढ़ा दी। 
आयुध निर्माणी खमरिया के गेट नंबर 7 पर लंच से करीब दो-तीन घंटे के बाद वक्र्स कमेटी के सदस्य संजीव कुमार सिंह पहुँचे, इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक लिया और देरी की वजह पूछी, श्रमिक नेता ने वजह तो नहीं बताई, बल्कि उल्टा सुरक्षाकर्मियों से ही विवाद करने लगे। सूत्रों का कहना है कि नियमों की अनदेखी और सुरक्षाकर्मियों से आपत्तिजनक बर्ताव करने पर श्रमिक नेता के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इधर वक्र्स कमेटी के अन्य सदस्य तथा लेबर यूनियन का कहना है कि उनके श्रमिक नेता ने किसी तरह की अभद्रता नहीं की है, बल्कि सुरक्षा कर्मियों के द्वारा गेट के भीतर धूम्रपान करने पर आपत्ति जताई गई थी, इस पर बौखलाए सुरक्षाकर्मियों ने श्रमिक नेता के खिलाफ  ही कार्रवाई कर डाली।

Created On :   14 March 2021 5:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story