बहुमंजिला इमारत की पाँचवीं मंजिल से गिरकर होटल कर्मी की मौत

Hotel worker dies after falling from the fifth floor of a multi-storey building
बहुमंजिला इमारत की पाँचवीं मंजिल से गिरकर होटल कर्मी की मौत
तिलवारा थाना क्षेत्र स्थित कौशल्या होम्स की घटना बहुमंजिला इमारत की पाँचवीं मंजिल से गिरकर होटल कर्मी की मौत

डिजिटल डेस्क जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र स्थित एक नामी होटल में काम करने वाला 26 वर्षीय कर्मचारी शनिवार की शाम कौशल्या माय होम्स की बहुमंजिला इमारत की पाँचवीं मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर तिलवारा पुलिस मौके पर पहुँची और मर्ग कायम कर प्रकरण की जाँच शुरू की।
तिलवारा पुलिस के अनुसार मूलत: सतना निवासी 26 वर्षीय अनुपम तिवारी तिलवारा स्थित होटल शान एलिजा में नौकरी करता था। होटल की ओर से कर्मचारियों को ठहरने के लिए कौशल्या माय होम्स स्थित एक फ्लैट में व्यवस्था की गई थी। उक्त फ्लैट में अनुपम और उसके 4-5 साथी और रहते थे। शनिवार की शाम 4 बजे के करीब वहाँ के रहवासियों ने देखा कि इमारत से एक युवक नीचे जमीन पर गिरा है। इमारत से युवक के नीचे गिरने की घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस बीच लोगोंं ने अनुपम के साथियों को सूचना दी और उसे तत्काल इलाज के लिए रवाना किया गया। जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर तिलवारा पुलिस प्रकरण की जाँच कर रही है। तिलवारा पुलिस के अनुसार अभी यह पता नहीं चल सका है कि युवक कौन सी मंजिल से नीचे गिरा है और यह हादसा है या फिर आत्महत्या। इसकी जाँच की जा रही है।

Created On :   14 Aug 2021 10:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story