- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अज्ञात डम्पर की टक्कर से होटल कर्मी...
अज्ञात डम्पर की टक्कर से होटल कर्मी की मौत

डिजिटल डेस्क जबलपुर । भेड़ाघाट थाना क्षेत्र स्थित ग्राम भीटा के पास पैदल अपने घर लौट रहे होटल कर्मी को अज्ञात डम्पर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुँचाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेडिकल से सूचना मिलने पर पुलिस ने अस्पताल पहुँचकर मर्ग कायम कर अज्ञात डम्पर की पतासाजी के प्रयास शुरू किए हैं। सूत्रों के अनुसार हादसे की सूचना पर पहुँची पुलिस को शहपुरा निवासी दिनेश पटैल ने बताया कि वह बिलखिरवा में ऑप्सन होटल में काम करता है। उसके साथ शिल्पीनगर का सौरभ कुशवाहा भी काम करता था। रात में उसके मोबाइल से किसी ने कॉल किया और बताया कि जिसका यह मोबाइल है उसका एक्टीडेंट हो गया है। उसे किसी अज्ञात डम्पर ने टक्कर मार दी है और वह बेहोशी की हालत में पड़ा है। सूचना पाकर दिनेश अपने साथी नीरज के साथ ग्राम भीटा पहुँचे और ऑटो से घायल साथी को इलाज के लिए मेडिकल लेकर पहुँचे वहाँ चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत घायल सौरभ कुशवाहा उम्र 20 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी डम्पर चालक की तलाश शुरू की।
Created On :   11 Dec 2020 3:04 PM IST