- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नर्मदा नदी के 300 मीटर के दायरे में...
नर्मदा नदी के 300 मीटर के दायरे में बना मकान ढ़हाया गया
By - Bhaskar Hindi |12 Aug 2021 10:17 AM IST
अतिक्रमण पर चला बुलडोजर - नर्मदा नदी के 300 मीटर के दायरे में बना मकान ढ़हाया गया
डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहपुर एसडीएम व तहसीलदार के नेतृत्व में आज यहां ग्राम बिल्हा में नर्मदा नदी के 300 मीटर के दायरे के अंदर बना विजय सिंह परिहार के मकान को ध्वस्त कर दिया गया । प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार विजय सिंह परिहार द्वारा अतिक्रमण किया गया था जिसे प्रशासन और पुलिस की टीम ने आज हटा दिया। यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की गई है। इन पंक्तियोंंं के लिखे जाने अपरांह लगभग दो बजे तक लगकरवाई अभी जारी है। मौके पर एसडीएम शहपुरा अनुराग तिवारी नायब तहसीलदार कर्तव्य अग्रवाल व पुलिस टीम मौजूद रही ।
Created On :   12 Aug 2021 3:47 PM IST
Tags
Next Story