- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मकान, शेड पर चली जेसीबी, 2 करोड़ की...
मकान, शेड पर चली जेसीबी, 2 करोड़ की सरकारी जमीन से हटे कब्जे -साढ़े 4 हजार वर्गफीट किए गए निर्माण जमींदोज
डिजिटल डेस्क जबलपुर । माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने मंगलवार को एक बार फिर संयुक्त टीम निकली और ओमती क्षेत्र में अवैध तरीके से बने एक मकान, टीन शेड और टपरों पर जेसीबी चलाकर कब्जों को तोड़ा गया। जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए लगभग 2 करोड़ रुपये की शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त कराया। रांझी अनुविभाग के अंतर्गत ओमती क्षेत्र में नाले की करीब साढ़े 4 हजार वर्गफीट भूमि पर कब्जा कर बनाए गए निर्माणों को जमींदोज किया गया। तहसीलदार रांझी प्रदीप मिश्रा के मुताबिक कार्रवाई में अवैध कब्जा कर बनाए गए एक मकान सहित टपरों एवं टीन शेड को ध्वस्त किया गया। हटाए गए निर्माणों की कीमत करीब 40 लाख रुपये आँकी गई है। उन्होंने बताया कि नजूल रिकॉर्ड में दर्ज ओमती नाले की इस भूमि पर शराब माफिया सोनम यादव व अन्य ने कब्जा कर रखा था। इस भूमि पर बने अवैध टपरों से शराबखोरी होती थी। तहसीलदार रांझी के अनुसार ओमती नाले की इस भूमि को माफिया के कब्जे से मुक्त कराने की इस कार्रवाई के दौरान एएसपी अमित कुमार, नायब तहसीलदार रूपेश्वरी कुंजाम, थाना प्रभारी ओमती एपीएस बघेल एवं राजस्व निरीक्षक हर्षवर्धन रामटेके आदि मौजूद रहे।
21 से ज्यादा मामले दर्ज
पुलिस के अनुसार कुख्यात बदमाश सोनम यादव के विरुद्ध हत्या के प्रयास, लूट, एनडीपीएस एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, आम्र्स एक्ट, आबकारी अधिनियम व मारपीट के 21 से ज्यादा अपराध थाना ओमती में दर्ज हैं।
इनके कब्जे हटे
* सोनम यादव द्वारा अवैध कब्जा कर शासकीय भूमि लगभग 700 वर्गफीट में पक्के मकान का निर्माण किया गया था।
* सनी यादव द्वारा अवैध कब्जा कर शासकीय भूमि लगभग 1700 वर्गफीट में टीन शेड का निर्माण किया गया था।
* कपिल यादव द्वारा अवैध कब्जा कर शासकीय भूमि लगभग 1200 वर्गफीट में किराना दुकान एवं टीन शेड का निर्माण।
* बच्चा उर्फ रंजीत यादव द्वारा अवैध कब्जा कर शासकीय भूमि लगभग 700 वर्गफीट में टीन शेड का निर्माण।
* प्रकाश पासी द्वारा अवैध कब्जा कर शासकीय भूमि लगभग 700 वर्गफीट में टीन शेड का निर्माण किया गया था।
Created On :   13 Jan 2021 2:16 PM IST