- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- नरवाई की आग से गृहस्थी खाक, जलने से...
नरवाई की आग से गृहस्थी खाक, जलने से बुजुर्ग महिला की मौत
डिजिटल डेस्क सतना। सिविल लाइन थाना अंतर्गत करही-गौरा गांव में नरवाई जलाने के लिए लगाई आग की चपेट में आने से एक गृहस्थी पूरी तरह खाक हो गई और लपटों में झुलसने से बुजुर्ग महिला की जान चली गई, तो बचाव की कोशिश में बेटा और पोता गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर को करही-गौरा गांव में कुछ किसानों ने नरवाई जलाने के लिए खेतों में आग लगा दी, जो तेज हवा के साथ बड़े इलाके में फैल गई और देखते ही देखते बैजनाथ विश्वकर्मा पुत्र रामविशाल (60) के घर को भी चपेट में ले लिया, जिससे हड़कंप मच गया। यह बात पता चलते ही बैजनाथ अपने बेटे पुनीत (23) के साथ बाहर निकलकर भागे और बरामदे में सो रही 13 वर्षीय बेटी मीनाक्षी को भी निकाल ले गए, मगर जब चारपाई में आराम कर रही मां पार्वती विश्वकर्मा (80) को बचाने के लिए दोबारा अंदर घुसे तो लपटों में घिर गए। तब चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने किसी तरह दोनों को घर से बाहर खींच लिया, मगर वृद्धा को नहीं बचा पाए।
दो घंटे बाद पहुंचा दमकल-
आगजनी की सूचना पीडि़त बैजनाथ ने डॉयल 100 के जरिए फायर ब्रिगेड तक पहुंचाई, मगर तब शहर और आसपास के दमकल सिविल लाइन थाना क्षेत्र के दो अन्य स्थानों सहित ग्रामीण इलाकों में लगी आग बुझाने के लिए भेजे जा चुके थे। ऐसे में फायर ब्रिगेड को मौके पर पहुंचने में दो घंटे का वक्त लग गया। इन हालातों में ग्रामीणों ने ही किसी तरह पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बुजुर्ग पार्वती की जलने से मौत हो चुकी थी। खबर लगने पर एसडीएम सुरेश जादव, तहसीलदार बीके मिश्रा और नायब तहसीलदार आशुतोष गांव पहुंच गए थे। तहसीलदार श्री मिश्रा ने अपने वाहन से घायल पिता-पुत्र को जिला अस्पताल पहुंचाया।
एक लाख रुपए भी हुए राख -
इस घटना में बुजुर्ग महिला की मौत के साथ ही प्रधानमंत्री आवास की पहली किस्त के एक लाख रुपए, दो दिन पूर्व फसल की गहाई कर घर लाया गया डेढ़ सौ बोरा मसूर, चना, गेहंू के अलावा एक बाइक, चार साइकिल, टीवी, फ्रिज, बर्तन, कपड़े और फर्नीचर भी खाक हो गया। वर्तमान हालातों में पीडि़त परिवार के पास न पहनने के लिए कपड़े, न खाने के लिए अनाज और न ही सिर छिपाने के लिए छत है।
Created On :   25 April 2022 10:34 PM IST