दूल्हा-दुल्हन को घरेलू सामग्री देर सामूहिक विवाह समारोह संपन्न- 10 युगल परिणय सूत्र में बंधे

Household items to the bride and groom Late mass marriage ceremony completed
दूल्हा-दुल्हन को घरेलू सामग्री देर सामूहिक विवाह समारोह संपन्न- 10 युगल परिणय सूत्र में बंधे
आयोजन दूल्हा-दुल्हन को घरेलू सामग्री देर सामूहिक विवाह समारोह संपन्न- 10 युगल परिणय सूत्र में बंधे

डिजिटल डेस्क, अकोला. लायन्स क्लबस इंटरनेशनल अंतर्गत आनेवाले लायन्स क्लब ऑफ अकोला मिडटाऊन, लायन्स क्लब ऑफ अकोला मिडटाऊन फेमिना व मातोश्री वृद्धाश्रम अकोला के संयुक्त तत्वावधान में 10 युगलों का सामूहिक विवाह समारोह संपन्न हुआ। सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष ला.मुरलीधर उपाध्याय व संपूर्ण विवाह समिति ने शहर व ग्रामीण परिसर के जरुरतमंद युगलों का चयन कर दानदाताओं के सहयोग से सामूहिक विवाह संपन्न कराया। साथ ही संसार उपयोगी वस्तूओं के साथ मंगलसूत्र, वर-वधू के कपड़े आदि दिए गए। 

 

Created On :   14 March 2023 5:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story