अमरावती-नांदेड-मालेगांव दंगों के लेकर कहा- बिना पूर्व योजना के मोर्चे में कैसे पहुंचे 40 हजार लोग

How 40 thousand people reached without prior planning in riots - Fadnavis
अमरावती-नांदेड-मालेगांव दंगों के लेकर कहा- बिना पूर्व योजना के मोर्चे में कैसे पहुंचे 40 हजार लोग
फडणवीस ने उठाए सवाल अमरावती-नांदेड-मालेगांव दंगों के लेकर कहा- बिना पूर्व योजना के मोर्चे में कैसे पहुंचे 40 हजार लोग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अमरावती, नांदेड और मालेगांव में हुए दंगों सुनियोजित बताते हुए विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने सवाल किया कि बिना किसी पूर्व योजना के 40-40 हजार लोगों का मोर्चा कैसे निकल सकता है। अंतिम सप्ताह प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान फडणवीस ने कहा कि इन मोर्चों के जरिए प्रयोग किया गया कि इस तरह से दंगे कराए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब अमरावती में हजारों लोग सड़कों पर थे वहां के पुलिस आयुक्त छुट्टी पर थे और निचले स्तर के अधिकारियों ने इस मोर्चे की इजाजत दी। फडणवीस ने कहा कि कोविड के समय हमें मोर्चे की इजाजत नहीं मिलती लेकिन इस मोर्चे के लिए दे दी गई उन्होंने कहा कि जानबूझकर हिंदुओं की दुकानें तोड़ी गईं और लोगों को परेशान किया गया। फडणवीस ने सवाल किया कि मुंबई में दंगे करने वाली रजा अकादमी पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई। फडणवीस ने कहा कि अमरावती में दूसरे दिन जो दंगे हुए वह पहले दिन की प्रतिक्रिया थी। लेकिन ऐसा दिखाने की कोशिश की गई कि पहले दिन कुछ हुआ ही नहीं। राज्य में बढ़ती बेरोजगारी पर भी फडणवीस ने सरकार पर निशाना साधा और कहा कि देश में सबसे ज्यादा 22 फीसदी बेरोजगारी दर महाराष्ट्र में है। 

राज्य में तबादला रैकेट

फडणवीस ने आरोप लगाया कि राज्य में तबादला रैकेट चल रहा है। अधिकारी खुद बता रहे हैं कि वे कितने पैसे देकर आए हैं। जो चार करोड़ रुपए देकर आएगा वह वसूली करेगा ही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रहते इस रैकेट की जानकारी मिलने के बाद मैंने एसआईटी के जरिए इसे खत्म किया लेकिन अब एसआईटी ने रैकेट की जानकारी दी को जानकारी देने वाले के खिलाफ ही कार्रवाई की गई क्या यह ठीक है। फडणवीस ने कहा कि राज्य में धूमधाम से शुरू की गई शिवभोजन थाली योजना पर अब दलालों का कब्जा है। इस योजना का इस्तेमाल शिवसेना कार्यकर्ताओं के पुनर्वास के लिए किया जा रहा है। उन्होंने पोषाहार योजना में भी घोटाले का आरोप लगाया। 

राकांपा सबसे फायदे में 

फडणवीस ने कहा कि मौजूदा सरकार में सबसे फायदे में अजित पवार हैं। राष्ट्रवादी के विभागों को 2 लाख 50 हजार 388 करोड़ रुपए की निधि मिली। कांग्रेस के पास जो विभाग हैं उन्हें 1 लाख 1 हजार 766 करोड़ रुपए की निधी मिली जबकि शिवसेना के खातों को सिर्फ 54 हजार 343 करोड़ रुपए मिले। 

सो रहा है गृहविभाग- मुनगंटीवार

भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने भी कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि गृहविभाग ने सोने के मामले में कुंभकर्ण को भी पीछे छोड़ दिया है। देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में महाराष्ट्र तीसरे नंबर पर है। उन्होंने कहा कि बिहार में भी दोषसिद्धि 50 फीसदी है लेकिन महाराष्ट्र में सिर्फ 15 फीसदी मामलों में आरोपियों को दोषी साबित किया जा सका है। उन्होंने कहा कि शक्ति कानून तो लाया जा रहा है लेकिन उस पर ही नहीं होगा तो क्या फायदा।  


 

Created On :   27 Dec 2021 9:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story