- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए...
कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए अस्पतालों में कब तक लगा दी जाएगी सीटी स्कैन - हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से माँगा जवाब

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक और जस्टिस अतुल श्रीधरन की डिवीजन बैंच ने सोमवार को राज्य सरकार से पूछा है कि कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए प्रदेश के 37 जिला अस्पतालों में कितनी जल्द सीटी स्कैन मशीन लगा दी जाएगी। डिवीजन बैंच ने राज्य सरकार को इस संबंध में 31 मई तक जवाब पेश करने का निर्देश दिया है। कटनी एनएसयूआई के अध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा (अंशु) की ओर से दायर जनहित याचिका में कहा गया है कि प्रदेश के अधिकांश जिला अस्पतालों में सीटी स्कैन मशीन नहीं है। अधिवक्ता योगेश सोनी ने कहा कि गरीबों की सुविधा के लिए जिला अस्पतालों में सीटी स्कैन मशीन लगाने की योजना बनाई गई है। मेडिकल एक्सपर्ट चेतावनी दे रहे हैं कि जल्द ही कोरोना की तीसरी लहर आएगी। ऐसे में जल्द से जल्द जिला अस्पतालों में सीटी स्कैन मशीन लगनी चाहिए। राज्य सरकार की ओर से पेश जवाब में जानकारी दी गई कि प्रदेश के 14 जिला अस्पतालों में सीटी स्कैन मशीन लगा दी गई है। प्रदेश के 37 जिला अस्पतालों में सीटी स्कैन मशीन लगाने की प्रक्रिया चल रही है। सुनवाई के बाद डिवीजन बैंच ने राज्य सरकार को जवाब पेश करने का निर्देश दिया है।
Created On :   25 May 2021 2:58 PM IST