HRAWI ने सरकार के सामने रखी डिमांड, 30 फिसदी बंद हो गए

HRAWI Demand for extension of time for hotel-restaurant
HRAWI ने सरकार के सामने रखी डिमांड, 30 फिसदी बंद हो गए
होटल-रेस्टोरेंट के लिए समय बढ़ाने की मांग HRAWI ने सरकार के सामने रखी डिमांड, 30 फिसदी बंद हो गए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया (एचआरएडब्ल्यूआई) ने महाराष्ट्र सरकार से मांग कि है कि कोरोना महामारी की स्थिति में सुधार के बाद अब होटल-रेस्टोरेंट को पहली की तरह पूरे समय खोलने की अनुमति दी जाए। एसोसिएशन ने सोमवार से रविवार तक सप्ताह के सभी दिनों में प्रतिष्ठानों को मिले लाइसेंस के अनुसार होटल और रेस्तरां के संचालन के समय को बहाल करने की मांग की है। साथ ही सरकार से रेस्तरां के सभी कर्मचारियों को कोराना वैक्सीन की दोनों डोज लगी होने की शर्त में भी छूट देने की मांग की गई है।

एचआरएडब्ल्यूआई के अध्यक्ष शेरी भाटिया ने कहा कि किराया और वेतन व्यय, पुराने कर्जों के भुगतान, नकारात्मक नकदी प्रवाह और भुगतान दायित्वों ने  होटल-रेस्तरां सबसे अस्थिर व्यवसाय बन गया है। उन्होंने कहा कि राज्य की लगभग तीन करोड़ आबादी को कोविड- 19 वैक्सीन की कम से कम एक खुराक मिल चुकी है और नए मामलों की संख्या में भी लगातार गिरावट आ रही है इन परिस्थितियों में हम सरकार से राज्य में आर्थिक गतिविधियों को बहाल करने के लिए तत्काल उपाय करने और अपने नागरिकों को पिछले 18 महीनों के दौरान हुए भारी वित्तीय नुकसान से बाहर निकलने में मदद करने का अनुरोध कर रहे हैं।

रेस्तरां जैसे व्यवसाय के लिए सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक की समय सीमा सही नहीं है। भाटिया ने कहा कि लॉकडाउन लागू होने के बाद रेस्टोरेंट कारोबार पूरी तरह से बंद हो गया था। अभी  तक देश में 30 प्रतिशत होटल और रेस्तरां वित्तीय नुकसान के कारण स्थायी रूप से बंद हो चुके हैं। 20 प्रतिशत से अधिक होटल और रेस्तरां अभी भी पूरी तरह से नहीं खुले हैं और शेष 50 प्रतिशत घाटे में चल रहे हैं।  

             

Created On :   29 Sept 2021 8:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story