ईडी के सामने नहीं पहुंचे ऋषिकेश देशमुख, वकील ने मांगा एक सप्ताह का समय 

Hrishikesh Deshmukh did not appear before ED, lawyer asked for a weeks time
ईडी के सामने नहीं पहुंचे ऋषिकेश देशमुख, वकील ने मांगा एक सप्ताह का समय 
जारी था समन ईडी के सामने नहीं पहुंचे ऋषिकेश देशमुख, वकील ने मांगा एक सप्ताह का समय 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के बेटे ऋषिकेश देशमुख को समन भेजकर शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वे जांच एजेंसी के सामने हाजिर नहीं हुए। देशमुख परिवार के वकील इंदरपाल सिंह उनकी ओर से ईडी ऑफिस पहुंचे और जांच एजेंसी से पेशी के लिए एक सप्ताह का समय मांगा। इस दौरान सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ऋषिकेश अग्रिम जमानत के लिए अदालत का दरवाजा खटखटा सकते हैं। सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ऋषिकेश को शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन वे हाजिर नहीं हुए। उन्होंने जांच एजेंसी से पेशी के लिए एक सप्ताह का समय मांगा है। इस बीच ऋषिकेश अग्रिम जमानत के लिए सत्र न्यायालय या हाईकोर्ट में जा सकते हैं। ऋषिकेश को इससे पहले भी ईडी कई बार समन भेजकर पूछताछ के लिए बुला चुकी है लेकिन वे निजी वजहों का हवाला देकर पेशी से बचते रहे हैं। इस मामले में ईडी ने सोमवार को ही अनिल देशमुख को गिरफ्तार किया है। 

ऋषिकेश को है गिरफ्तारी का डर 

देशमुख भी इससे पहले पांच बार समन भेजे जाने के बावजूद ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। अब पिता की गिरफ्तारी के बाद ईडी का समन मिला तो ऋषिकेश को भी गिरफ्तारी का डर है, इसलिए वे अदालत से राहत पाने की कोशिश करेंगे। हालांकि अनिल देशमुख ने भी समन रद्द करने और गिरफ्तारी के बचने के लिए अदालत का रुख किया था लेकिन हाईकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दिया था। ईडी ने देशमुख के हिरासत आवेदन में ऋषिकेश के खिलाफ भी कई सबूत होने का दावा किया था। जांच एजेंसी के मुताबिक पैसों के हेरफेर के लिए इस्तेमाल हुई कई कंपनियां सीधे ऋषिकेश के निर्देश पर ही काम करतीं थीं।  
 

Created On :   5 Nov 2021 7:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story