- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ऋषिकेश देशमुख के अग्रिम जमानत आवेदन...
ऋषिकेश देशमुख के अग्रिम जमानत आवेदन पर 22 को होगी सुनवाई
By - Bhaskar Hindi |12 Nov 2021 2:03 PM IST
मनी लांड्रिंग ऋषिकेश देशमुख के अग्रिम जमानत आवेदन पर 22 को होगी सुनवाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत ने मनी लांड्रिंग से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय के जांच के घेरे में आए राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के बेटे ऋषिकेश के अग्रिम जमानत आवेदन पर 22 नवंबर 2021 को सुनवाई रखी है। मामले में गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए ऋषिकेश देशमुख ने अधिवक्ता अनिकेत निकम के माध्यम से कोर्ट में जमानत आवेदन दायर किया है। आवेदन में देशमुख के बेटे ने कहा है कि अब तक ईडी ने उन्हें जो समन भेजे हैं। उसमे उन्हें संदिग्ध आरोपी के रुप में दर्शाया गया है। इसलिए उन्हें इस मामले में गिरफ्तारी अथवा ईडी की कड़ी कार्रवाई से राहत दी जाए। गौतलब है कि ईडी इस मामले में ऋषिकेश को कई समन भेज चुकी है। लेकिन वे एक बार भी ईडी के सामने उपस्थित नहीं हुए हैं।
Created On :   12 Nov 2021 7:33 PM IST
Next Story