- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हुआ मंथन - अनलॉक में भीड़ को कैसे...
हुआ मंथन - अनलॉक में भीड़ को कैसे किया जाएगा काबू
कलेक्टर-एसपी ने ली प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक, कोरोना कफ्र्यू का सख्ती से पालन कराने के दिए निर्देश
डिजिटल डेस्क जबलपुर । लंबे लॉकडाउन के बाद शहर अब अनलॉक होगा, ऐसे में कई जगह भीड़ लगने की संभावना है। भीड़ को कंट्रोल करने अधिकारियों ने गुरुवार को मंथन किया और निर्देश दिये कि हर क्षेत्र में अधिकारी नजर रखें। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने यह बात बैठक में कही। कलेक्ट्रेट में प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक में कोरोना कफ्र्यू का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिये गये। इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि अगर सतर्कता नहीं बरती गई तो एक बार फिर से मुश्किलें बढ़ सकती हैं। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा कि जिले में कोरोना के प्रकरणों में काफी कमी आई है लेकिन इसके बावजूद शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में लॉकडाउन एवं कोरोना कफ्र्यू के प्रतिबंधों का पालन कराने में किसी तरह की ढिलाई नहीं होनी चाहिए। बैठक में नगर निगम आयुक्त संदीप जीआर, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, एएसपी रोहित काशवानी आिद मौजूद थे।
ये दिए निर्देश
जकोरोना के एक्टिव प्रकरणों की संख्या जहाँ ज्यादा है ऐसे क्षेत्रों में संयुक्त भ्रमण किया जाये।
जकोरोना प्रोटोकॉल और प्रतिबंधों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही करने की हिदायत दी गई।
जजहाँ अभी भी नये कोरोना मरीज मिल रहे हैं उन क्षेत्रों में भी ज्यादा एहतियात बरती जाये।
जडोर-टू-डोर किये जा रहे सर्वे पर नजर रखनी होगी तथा होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों पर निगरानी व्यवस्था को और मजबूत करना होगा।
जप्रशासन एवं पुलिस को कोरोना संक्रमण दोबारा न बढ़े इसके लिए अपने-अपने क्षेत्र में हर जरूरी उपाय अपनाने होंगे।
जकृषि उपज मंडी परिसर स्थित आलू-प्याज, सब्जी एवं फल के थोक कारोबार के संचालन के लिए तय की गई व्यवस्थाओं तथा प्रतिबंधों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिये गये।
Created On :   28 May 2021 3:15 PM IST