- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कार में भारी मात्रा में मिले नशे के...
कार में भारी मात्रा में मिले नशे के इंजेक्शन
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोतवाली पुलिस द्वारा नशे का कारोबार करने वालोंं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक कार सवार को पकड़कर कार से भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन पकड़े हैं। जानकारों के अनुसार पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी रही और देर रात मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि चेरीताल राजीव गांधी नगर बस्ती में रहने वाला आशीष ठाकुर उर्फ गोलू लंबे समय से नशे के इंजेक्शन बेचता है। उसके द्वारा कम उम्र के लड़कों को इस नशे की लत लगाकर अपराध कराया जाता है। सूचना मिलने पर पुलिस ने क्षेत्र में घेराबंदी कर उसे कार सहित पकड़ा और कार की तलाशी लेते हुए साढ़े 6 सौ नग नशीले इंजेक्शन जब्त किए हैं। पकड़े गये आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि वह इतनी मात्रा में प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शनों की डोज कहाँ से लेकर आया था और उसके साथ इस अवैध कारोबार में कौन-कौन शामिल है।
Created On :   9 Aug 2021 11:27 PM IST