- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Humayu Merchant bought property through arms smuggling, ED opposed to Bail
दैनिक भास्कर हिंदी: हुमायू मर्चेंट ने हथियारों की तस्करी से देशभर में खरीदी है संपत्ति, ईडी ने जमानत का किया विरोध

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई की विशेष अदालत में माफिया सरगना दाउद इब्राहिक के करीबी इकबाल मिर्ची संपत्ति विवाद से जुड़े मामले में आरोपी हुमायू मर्चेंट जमानत की विरोध किया है। ईडी के अधिकारी ने इस संबंध में कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा है कि मर्चेंट पर मनी लांडरिंग जैसे काफी गंभीर आरोप हैं। इसके अलावा वह मनी लांडरिंग के अलावा मादक पदार्थों व हथियारों की तस्करी तथा वसूली के मामलों से भी जुड़ा था। उसने आपराधिक गतिविधियों से की गई कमाई से पूरे देश भर में संपत्ति खरीदी है। जिसकी पहचान की जानी जरुरी है। इसके अलावा ईडी के पास मर्चेंट के मनीलांडरिंग से जुड़े होने को लेकर तर्कसंगत सबूत है।
ईडी ने विशेष अदालत में मर्चेंट की जमानत का किया विरोध
आरोपी मर्चेंट ने अपनी ओर से कोई भी ऐसा प्रमाण नहीं दिया है जो उसकी बेगुनाही को दर्शाता हो। इस लिहाज से आरोपी मर्चेंट को जमानत देना उचित नहीं होगा। मर्चेंट ने पिछले दिनों कोर्ट में जमानत आवेदन दायर किया था। जिसमें मर्चेंट ने दावा किया है कि उसकी इस प्रकरण में कोई भूमिका नहीं है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: क्रस्ट भरवां चीज मिर्ची के साथ खाएं रोटी, भूल जाएंगे मिर्ची का अचार
दैनिक भास्कर हिंदी: इकबाल मिर्ची संपत्ति मामला : ईडी दफ्तर पहुंचे कुंद्रा से 9 घंटे हुई पूछताछ
दैनिक भास्कर हिंदी: मिर्ची मामले में पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष पेश हुए राज कुंद्रा
दैनिक भास्कर हिंदी: मिर्ची संपत्ति मामले में उद्योगपति राज कुंद्रा को ईडी की नोटिस
दैनिक भास्कर हिंदी: इकबाल मिर्ची संपत्ति मामले में महिला गिरफ्तार