- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सवा सौ विद्युत कनेक्शन काटे - बिल...
सवा सौ विद्युत कनेक्शन काटे - बिल जमा करने नोटिस भी दिए जा रहे
डिजिटल डेस्क जबलपुर । बिजली कंपनी के सिटी सर्किल क्षेत्र में बिल की बकाया राशि जमा कराने विद्युत कनेक्शन काटने अभियान चलाया गया। शुक्रवार की सुबह 9 बजे से पश्चिम संभाग के आधा दर्जन क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए करीब 128 विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटे गए। इन कनेक्शनों पर 5 लाख 76 हजार रुपए की राशि बकाया थी। इस दौरान 4 लाख 52 हजार रुपए की राशि भी जमा कराई गई। इस संबंध में पश्चिम संभाग के कार्यपालन अभियंता हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि दो-तीन माह से जिन उपभोक्ताओं द्वारा बिल की राशि जमा नहीं की जा रही है। उनकी सूची तैयार कर संबंधित क्षेत्र के कनिष्ठ अभियंताओं को दी गई है। इनके द्वारा सभी बकायादारों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर राशि जमा कराने कहा गया। इसके अलावा बिल जमा करने नोटिस भी दिए जा रहे हैं। इसके बाद भी जिन उपभोक्ताओं द्वारा राशि जमा नहीं की जा रही है उनके विद्युत कनेक्शन काटे जा रहे हैं।
इन क्षेत्रों में की गई कार्रवाई
बताया जाता है कि पश्चिम संभाग के अंतर्गत गोलबाजार, गढ़ा बाजार, सुपर मार्केट, राइट टाउन, हाथीताल व दमोहनाका क्षेत्रों में डिस्कनेक्श की कार्रवाई की गई।
Created On :   16 Jan 2021 5:43 PM IST