लोक अदालत में हल किए गए सैकड़ों प्रकरण

लोक अदालत में हल किए गए सैकड़ों प्रकरण

डिजिटल डेस्क अबलपुर । आज पूरे प्रदेश के साथ जबलपुर जिला सत्र न्यायालय परिसर जबलपुर में भी लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों प्रकरण हल किए गए । लोक अदालत में बिजली चोरी से लेकर बैंकों के डिफाल्टर एवं अन्य अपराधिक किस्म के प्रकरणों पर विचार कर उन्हें हल किया गया । सुबह लगभग 10 बजे प्रारंभ हुई इस लोक अदालत में शाम तक पक्षकारों को ताँता लगा रहा । हजारों पक्षकारों ने लोक अदालत का लाभ उठााया ।


 

Created On :   10 July 2021 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story