तेंदुए की खाल व नाखून के साथ शिकारी गिरफ्तार

Hunter arrested with leopard skin and nails
 तेंदुए की खाल व नाखून के साथ शिकारी गिरफ्तार
 तेंदुए की खाल व नाखून के साथ शिकारी गिरफ्तार

डब्ल्यूसीबी, एसटीएफ एवं फारेस्ट टीम ने मझगवां टोलनाका के समीप की कार्यवाही
डिजिटल डेस्क कटनी ।
एसटीएफ एवं वन विभाग की टीम ने उमरिया जिले के इंदवार के कुख्यात वन्यप्राणाी तस्कर कमलेश लोनी को तेंदुआ की खाल एवं नौ नाखून के साथ गिरफ्तार किया है। टीम ने यह एसटीएफ एडीजी अशोक अवस्थी के निर्देशन में गुरुवार शाम 6 से 7 बजे के बीच कटनी-उमरिया रोड में मझगवां टोल  नाका के समीप की। जानकारी के अनुसार डीएफओ ए.के.राय को एसटीएफ जबलपुर एवं वाइल्ड लाइफ कंट्रोल ब्यूरो जबलपुर से वन्य प्राणी तस्कर के खाल एवं नाखून के तस्करी की जानकारी मिली। जिस पर डीएफओ ने बड़वारा रेंजर के साथ टीम को कार्यवाही के लिए बताए गए स्थान पर तैनात किया। टीम ने तस्कर कमलेश लोनी को मझगवां से तीन किलोमीटर पहले मझगवां टोलनाका एवं पठरा गांव के बीच दबोचा। उसके कब्जे से बोरी में रखी तेंदुआ की खाल एवं जेब में रखे नौ नग नाखून बरामद किए।  बताया जाता है कि एसटीएफ ने ग्राहक बनकर कमलेश से संपर्क कर उससे तेंदुए की खाल व  नाखून खरीदने का सौदा किया। माल की डिलेवरी के लिए कटनी-शहडोल मार्ग के जुहला बायपास मार्ग तय किया गया।
कमलेश ने गुरुवार को डिलेवरी के लिए बुलाया था। बताया जाता है कि वह जैसे ही बताए गए स्थान पर पहुंचा वैसे ही की टीम ने पकड़ लिया। इस टीम में बड़वारा रेंजर शैलेन्द्र तिवारी के साथ वनपाल राजेन्द्र कर्ण, वन रक्षक पंकज द्विवेदी, वाइल्ड लाइफ कंट्रोल ब्यूरो के निरीक्षक देवेन्द्र सिंह राठौर, आरक्षक राजीव दीक्षित, एसटीएफ के निरीक्षक गणेश सिंह, एएसआई शैलेन्द्र सोनी, आरक्षक निर्मल सिंह, प्रभात सिंह शामिल थे।
 

Created On :   7 Feb 2020 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story