- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Husband accused of assaulting wife for dowry for one year in jail
दैनिक भास्कर हिंदी: दहेज के लिए पत्नी के साथ मारपीट करने के आरोपी पति को एक साल की जेल

डिजिटल डेस्क सतना। दहेज के लिए पत्नी के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी उचेहरा की अदालत ने एक साल जेल की सजा सुनाई है। न्यायिक मजिस्ट्रेट पी के सोंधिया की अदालत ने आरोपी पर एक हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। पीआरओ हरिकृष्ण त्रिपाठी ने बताया कि फरियादी सुमित्रा कुशवाहा का विवाह 11जून 2015 को छोटेलाल कुशवाहा पिता सन्त लाल कुशवाहा निवासी बिहटा के साथ हुआ था। विवाह के 6-7 माह बाद से ही आरोपी दो लाख रुपए के दहेज के लिए मारपीट कर प्रताडि़त करता था। आरोपी ने 6 जून 2016 को पत्नी से मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। रिपोर्ट पर उचेहरा थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आरोप पत्र न्यायालय में पेश किया। मामले में अभियोजन की ओर से एडीपीओ संजय यादव ने पक्ष रखा
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल-
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने के आरोपी को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। इस सम्बंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इरशाद खान पुत्र इमरान खान 25 वर्ष निवासी भटिया मोहल्ला कैमोर जिला कटनी ने 25 वर्षीय सजातीय युवती को शादी का झांसा देकर कई माहत क हवस का शिकार बनाया। लेकिन जब युवती ने रिश्ते को नाम देने का दबाव बढ़ाया तो आरोपी ने सम्बंध खत्म कर लिए और गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगा। तब पीडि़ता ने परिजनों को आप बीती सुनाई और 20 जुलाई 2019 को सिविल लाइन थाने पहुंच गई। पीडि़ता के बयान पर टीआई अर्चना द्विवेदी ने आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 376(2)एन, 323 एवं 506 के तहत कायमी कर ली। उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी, पर वह पकड़ में नहीं आया। ऐसे में मुखबिर को सक्रिय किया गया, जिसकी सूचना पर शुक्रवार शाम को कैमोर जाकर पुलिस टीम ने आरोपी इरशाद को गिरफ्तार कर लिया और शनिवार सुबह कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ उपनिरीक्षक सुरेन्द्र पांडेय, प्रधान आरक्षक केशव पांडेय, आरक्षक धर्मेन्द्र, लालदेव और मुकेश त्रिपाठी शामिल रहे।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दिसंबर बाद सतना जंक्शन नहीं आएगी रीवा-आनंद विहार सुपरफास्ट!
दैनिक भास्कर हिंदी: सतना एसपी के खिलाफ हाईकोर्ट ने जारी किया जमानती वारंट
दैनिक भास्कर हिंदी: 26 यात्री गाड़ियों में अब सतना-कटनी के बीच दौड़ेंगे डबल इंजन -आदेश जारी
दैनिक भास्कर हिंदी: बच्चा चोरी के शक में विक्षिप्त की पिटाई,जख्मों पर नमक और मिर्च भी मला
दैनिक भास्कर हिंदी: भुट्टा खा रहा था युवक, जरा सी बहस हुई तो उतार दिया मौत के घाट ,आरोपी गिरफ्तार