दहेज प्रताडऩा के आरोपी, पति और चाचा ससुर गिरफ्तार 

Husband and uncle father-in-law arrested for dowry harassment
दहेज प्रताडऩा के आरोपी, पति और चाचा ससुर गिरफ्तार 
दहेज प्रताडऩा के आरोपी, पति और चाचा ससुर गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क सतना। बदेरा पुलिस ने दहेज प्रताडऩा के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मैहर एसडीओपी हेमंत शर्मा ने बताया कि पटेहरा निवासी रिंकी सिंह गोंड पति अंकित सिंह 23 वर्ष की बीते 17 मार्च को आग से जलने के कारण मौत हो गई थी जिस पर मर्ग कायम कर जांच शुरु की गई। नवविवाहिता होने के कारण केस डायरी उनके पास आ गई,तब मृतिका के मायके पक्ष,ससुराल वालों और मोहल्ले-पड़ोस के लोगों से पूछताछ कर साक्ष्य जुटाए गए। प्रारंभिक विवेचना में पता चला कि पति अंकित सिंह गोड़ 26 वर्ष और चाचा ससुर राजभान सिंह गोड़ 45 वर्ष के द्वारा दहेज के लिए रिंकी को प्रताडि़त किया जाता था। इस संबंध में मृतिका ने कई बार माता-पिता से भी शिकायत की थी,जिन्होंने समझौता कराने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी थी। आए दिन की प्रताडऩा से तंग आकर नवविवाहिता ने आत्मदाह कर जान दे दी। जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर 31 मार्च को धारा 498 ए, 304 बी, 34 आईपीसी और 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिए जिन्हें बुधवार सुबह पटेहरा से पकड़ लिया गया। इस कार्रवाई में मैहर एसडीओपी के साथ बदेरा थाना प्रभारी भूपेन्द्रमणि पांडेय, प्रधान आरक्षक गोविंद पनिका, आरक्षक ओमप्रकाश खरे और राजू निपाने अहम भूमिका निभाई।
 

Created On :   2 April 2020 10:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story