एटीएम कार्ड बदल कर 5 लाख की ठगी के मामले में पति-पत्नी गिरफ्तार 

Husband and wife arrested in case of cheating of 5 lakhs by changing ATM card
एटीएम कार्ड बदल कर 5 लाख की ठगी के मामले में पति-पत्नी गिरफ्तार 
एटीएम कार्ड बदल कर 5 लाख की ठगी के मामले में पति-पत्नी गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क सतना। जिले की सभापुर पुलिस ने एटीएम कार्ड बदल कर बैंक एकाउंट से 5 लाख की नकदी उड़ाने के मामले में रीवा जिले के सगरा में दबिश देकर 35 वर्षीय आरोपी  नारेन्द्र  पिता राजनाथ शुक्ला और नारेन्द्र की पत्नी चंदा शुक्ला (32) को गिरफ्तार कर लिया है। अदालत में पेश किए जाने के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने सेंट्रल जेल भेज दिया है। आरोपियों के पास से ठगी की राशि से खरीदी गई लगभग 3 लाख रुपए मूल्य की सामग्री भी बरामद कर जब्त की है। 
ऐेसे आए पकड़ में 
पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने शनिवार को बताया कि इससे पहले इसी  मामले में रीवा की सिविल लाइन पुलिस ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले रायपुर निवासी आरोपी संतोष पाठक पिता भइयालाल (38) और रीवा जिले के सिरमौर थाना अंतर्गत मऊ निवासी माया अग्निहोत्री पत्नी नीलेश (37)को पकड़ा था। पूछताछ में इन्हीं आरोपियों ने पुलिस को बताया कि 5 जनवरी को बिरसिंहपुर में एटीएम कार्ड बदल कर 5 लाख की ठगी की वारदात में  नारेन्द्र  शुक्ला और उसकी पत्नी चंदा शामिल थी। इन आरोपियों ने हरिहरपुर निवासी देवशरण शर्मा  (52) का छल पूर्वक एटीएम बदल कर जहां डेढ़ लाख की नगदी निकाल ली थी वहीं नकद निकासी की लिमिट खत्म हो जाने पर शेष रकम स्वाइप करके महंगी घरेलू सामग्री खरीदी थी। उधर, 5 दिन की रिमांड पर रखने के बाद सतना पुलिस ने आरोपी संतोष पाठक और माया अग्निहोत्री को शनिवार को रीवा पुलिस के हवाले कर दिया है। दोनों को केंद्रीय कारागार रीवा भेज दिया गया है।  
 बरामद किए गए 17 एटीएम कार्ड 
 पकड़ में आए शुक्ला दंपत्ति और इससे पहले गिरफ्तार 2 अन्य आरोपियों से  17 एटीएम कार्ड, एटीएम स्वाइप मशीन, 11 हजार की नगदी, छोटी आटा चक्की , 12 ग्राम सोने के आभूषण, 2 एलईडी टीवी। इनर्वटर एवं बैटरी, 2  रूम हीटर , एक इंडक्शन चूल्हा, एक  होम थिएटर , 8 मोबाइल, 2 हाथ घड़ी और 2  ट्रॉली बैग बरामद किए गए हैं । ये जब्ती रीवा के सगरा और प्रतापगढ़ के रायपुर से की गईं। 
 ऐसे फंसाते थे चंगुल में 
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि प्राय: कस्बाई क्षेत्रों के भीड़भाड़ वाले या फिर एकदम एकांत में स्थित एटीएम बूथ को ठगों का ये गिरोह अपना निशाना बनाता था। आदमी देखकर ही दांव खेला जाता था। गिरोह का एक साथी एटीएम बूथ के अंदर खड़े होकर पिन नंबर देखता था। एक अन्य लाइन पर लगा रहता था,जबकि महिला सदस्य बूथ के बाहर होते थे। लाइन पर लगा बदमाश अपने आगे वाले को ये कह कर भ्रमित करता था उनके एटीएम कार्ड को मशीन नहीं ले रही है। मदद के बहाने यही शातिर बदमाश दूसरे व्यक्ति का एटीएम कार्ड ले लेता था। बाद में सर्वर डाउन का बहाना करके एटीएम कार्ड वापस करने के दौरान हाथ की सफाई दिखाते हुए एकदम वैसा ही कार्ड दे देता था। जल्दी ही किसी दूसरे एटीएम बूथ से पैसे निकाल लिए जाते थे। कैश निकासी की लिमिट खत्म होने पर स्वाइप के जरिए खरीदी की जाती थी। 
स्वीकारे कई अपराध
पुलिस के हत्थे चढ़े इस गिरोह ने रीवा में 20 से ज्यादा ठगी की घटनाएं स्वीकारी हैं, इसी तरह इन ठगों ने सतना, सतना, अमरपाटन, बिरसिंहपुर, जैतवारा, सीधी और कटनी में भी  ऐसी ही घटनाएं की। शुक्ला दंपत्ति की गिरफ्तारी में  सभापुर के टीआई आशीष धुर्वे, एएसआई केके द्विवेदी, प्रधान आरक्षक राम शिरोमणि बघेल, अजीत वर्मा , आरक्षक संजय तिवारी , शरद मिश्र, प्रहलाद सिंह , महिला आरक्षक रिंकी तिवारी,  दिव्या वर्मा और चालक  किशोर बहेलिया ने अहम भूमिका निभाई।
 

Created On :   16 Feb 2020 7:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story