- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ऐशो-आराम के लिए पति-पत्नी लूट लेते...
ऐशो-आराम के लिए पति-पत्नी लूट लेते थे मंगलसूत्र
डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोहलपुर पुलिस ने एक ऐसे-पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है, जो कि अपने ऐशो-आराम के लिए राह चलती महिलाओं के मंगलसूत्र लूट लिया करते थे। इस दौरान उनसे 1 स्कूटी सहित 2 लाख रुपए के सोने-चाँदी के जेवर भी पुलिस ने जब्त किए हैं।
थाना प्रभारी अरविंद चौबे ने बताया कि सूचना मिलने पर जब एक टीम शांति नगर नाले के पास पहुँची, तब यहाँ काले रंग की स्कूटी के साथ पीएनबी कॉलोनी महाराजपुर अधारताल निवासी 20 वर्षीय विक्की उर्फ विकास राजपूत खड़ा हुआ मिला। इस दौरान उसने पूछताछ में बताया कि बीते 14 अप्रैल को उसने अपनी पत्नी 19 वर्षीय श्रेया के साथ बंधैया मोहल्ले में एक महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र छीना था। इसी तरह 7 अप्रैल को गायत्री मंदिर के पास भी महिला का मंगलसूत्र छीनने के अलावा 12 अप्रैल को अपनी पत्नी के साथ मिलकर अधारताल हनुमान मंदिर एवं विजय नगर क्षेत्र से भी मंगलसूत्र छीनकर उन्हें अपनी पत्नी के पास रखवाने की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने श्रेया राजपूत को भी अभिरक्षा में लेकर उन दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर स्कूटी क्रमांक एमपी 20 एसवाय 3884 के अलावा 4 मंगलसूत्र सहित 2 लाख रुपए के जेवर भी जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Created On :   16 April 2022 10:19 PM IST