मायके जाने की जिद्द पकड़ी तो पत्नी के गले में मारा चाकू फिर पति ने खुद को किया जख्मी

Husband attacked himself after wounding his wife with knife
मायके जाने की जिद्द पकड़ी तो पत्नी के गले में मारा चाकू फिर पति ने खुद को किया जख्मी
मायके जाने की जिद्द पकड़ी तो पत्नी के गले में मारा चाकू फिर पति ने खुद को किया जख्मी

डिजिटल डेस्क सतना। माह पूर्व विवाह के बंधन में बंधे पति पत्नी के बीच इस कदर तल्खियां आ गई हैं कि  पत्नी ने  शुक्रवार सुबह जब मायके जाने की बात छेड़ी तो आग बबूला हुए पति ने उस पर चाकू से हमला करने के बाद खुद को भी जख्मी कर लिया। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई गई है।  पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सिंहपुर थाना अन्तर्गत रैगांव निवासी गोलू वर्मा पुत्र रमेश 24 वर्ष का विवाह 4 फरवरी 2018 में रुचि वर्मा 20 वर्ष निवासी मारुति नगर सतना के साथ हुआ था। वह इन दिनों 2 माह की गर्भवती है। कुछ दिन बाद उसकी मां रानी का ऑपरेशन होना है, लिहाजा भाई शनि ने दो दिन पूर्व फोन कर मायके आने के लिए तैयारी करने की बात कही।

तब गोलू ने यह कहकर रोक दिया कि वह खुद रुचि को सतना ले आएगा। इस बीच हमेशा की तरह शुक्रवार सुबह 6 बजे रुचि चाय लेकर कमरे में गई और पति से मायके जाने की बात करने लगी। लेकिन बातों-बातों में उनके बीच बहस हो गई। तब गुस्से में आकर गोलू ने बिस्तर के पास रखा चाकू उठाकर पत्नी के गले में मार दिया और फिर खुद को भी जख्मी कर लिया। अचानक हुए हमले से घबराई नव विवाहिता ने चीख-पुकार मचाते हुए दरवाजा खोलकर सास सुमन व ससुर रमेश को अवगत कराया, जिस पर घर के लोग दोनों को ऑटो से आनन-फानन जिला अस्पताल ले आए, जहां डॉक्टरों ने समय पर उपचार कर उनकी जान बचा ली। 

अग्निदग्धा अस्पताल में थमी सांसे
गंभीर रुप से झुलसी महिला को उपचार के लिए गुरुवार रात जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। तब पंचनामा पोस्टमार्टम के दौरान मृतिका की 6 वर्षीय बेटी ने यह कहकर चौंका दिया कि पापा ने मम्मी को मारा है। इस संबंध में चौकी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सिजहटा निवासी देवकी रावत पति कृष्णा 27 वर्ष,गुरुवार रात को अज्ञात कारणों के चलते झुलस गयी थी तब उसके देवर रवीन्द्र ने फोन कर मायके में यह खबर पहुंचायी की खाना बनाते समय हाथ झुलस गया है।

जिस पर चोरमारी गांव से पिता समेत कई रिश्तेदार सिजहटा पहुंच गए। तब उन्हें हकीकत पता चली तो ससुराल वालों को जमकर खरी खोटी सुनाई फिर वाहन की व्यवस्था कर देवकी को जिला अस्पताल ले आए जहां डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद महिला की जान नहीं बचाई जा सकी। प्रथम दृष्टया ससुराल वालों के बयान के आधार पर खाना बनाते समय महिला के जलने की बात सामने आ रही थी।

 

Created On :   12 May 2018 1:56 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story